स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कहते हैं कि बाप-बेटी की रिश्ता बेहद पवित्र होता है लेकिन एक हैवान बाप ने बाप-बेटी के रिश्ते का कत्ल करते हुए बेहद गंदा काम किया है। बाप ने अपनी बेटी के साथ 16 साल से रेप की वरदात को अंजाम दे रहा था।
पूरा मामला लखनऊ के चिनहट का बताया जा रहा है जहां एक बाप अपनी 22 साल की बेटी के साथ बेहद गंदा काम करते हुए पिछले सोलह साल से रेप कर रहा था। इतना ही नहीं इस काम में उसकी मां भी साथ देती थी। बेटी ने अपने पिता पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पिता 16 साल से रेप कर रहा था और इन सबमें उसकी मां उसका साथ देती थी। बेटी ने यह भी बताया कि उसे गर्भनिरोधक गोलियां तक भी खिलाई गई है।
बेटी ने बताया कि वह काफी अरसे से चुप थी लेकिन जब उसकी छोटी बहन के साथ भी यही सब होने लगा तो उससे तब नहीं रहा गया। इसके बाद पीडि़ता ने 181 आशा ज्योति केंद्र को पत्र लिखकर अपने ऊपर हो रहे जुल्म की शिकायत कर दोनों बहनों ने हैवान पिता के चंगुल से बचाने के लिए गुहार लगायी। बेटियों की गुहार पर केंद्र की टीम ने रविवार को देर शाम दोनों को उनके घर से रेस्क्यू कर लिया। पुलिस आरोपी पिता को तलाश रही है और मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की बात कह रही है।