Wednesday - 10 January 2024 - 8:01 AM

ममता ने बताया-कौन होगा विपक्ष का PM चेहरा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। देश में इस वक्त चुनावी मौसम चल रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले देश के कई हिस्सों विधान सभा चुनाव होना है। छत्तीसगढ़, राजेस्थान और मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होना है।

हिमाचल और कर्नाटका में मिली जीत के बाद कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव की भी तैयारी अब तेज हो गई है। विपक्ष मोदी को रोकने के लिए एक हो गया है और विपक्षी गठबंधन इंडिया पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का दावा कर रही है। दूसरी तरह एनडीए भी तीसरी बार लगातार सत्ता में आने के लिए बेताब है।

All India Trinamool Congress @AITCofficial Today, Hon’ble CM Smt @MamataOfficial met Mr. @SrBachchan and Mrs. Jaya Bachchan along with their family at their residence in Mumbai.

मोदी को रोकने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक कल मुंबई में होने वाली है। विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए विपक्ष के नेताओं के पहुंचने जारी है।

इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी मुंबई पहुंच गई और उन्होंने पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का चेहरा इंडिया होगा। हमारी लड़ाई देश को बचाने की है।

मता बनर्जी बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को राखी बांधने के लिए उनके जुहू स्थित आवास पर भी गईं। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज खुश हूं। मैं देश के ‘भारत रत्न’ अमिताभ बच्चन से मिलीं और उन्हें राखी भी बांधी। मुझे ये परिवार बहुत पसंद है। वे भारत में नंबर एक परिवार हैं और उनका बहुत योगदान भी है। अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देना चाहिए. मेरे हाथ में अगर होता तो मैं भारत रत्न दे देती।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com