Thursday - 29 August 2024 - 1:52 PM

ममता बनर्जी ने विवाद बढ़ने के बाद अपने बयान पर दी सफाई

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिए अपने बयान पर सफ़ाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैंने कुछ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान देखा है, जिसे कल हमारे छात्रों के कार्यक्रम में मेरे दिए गए भाषण के संदर्भ में चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि मैंने (मेडिकल आदि) छात्रों या उनके आंदोलन के ख़िलाफ़ एक भी शब्द नहीं कहा है. मैं उनके आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती हूँ.उनका आंदोलन सच्चा है. मैंने उन्हें कभी धमकी नहीं दी, जैसा कि कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. यह आरोप पूरी तरह से झूठा है.

ममता ने कहा मैंने भाजपा के ख़िलाफ़ बोला है. मैंने उनके ख़िलाफ़ इसलिए बोला है, क्योंकि भारत सरकार के समर्थन से वे हमारे राज्य में लोकतंत्र को ख़तरे में डाल रहे हैं और अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

बुधवार को ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की स्थापना दिवस रैली को संबोधित किया था. जहां उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा बंगाल में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करती है तो इसका असर दूसरे राज्यों में भी होगा.

उन्होंने कहा था, “अगर आप बंगाल जलाएंगे तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया था. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा था, “दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए. आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए. आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com