Friday - 12 January 2024 - 2:07 AM

बिना पैसे खर्च किये इस तरह बनाएं घर को खूबसूरत

घर को खूबसूरत दिखाने के लिए जरूरी है, कुछ खास डेकोरेशन करना सबको अच्छा लगता है। इसीलिये आप इन स्वँय किये जाने वाले घर को सुधारने के किफायती उपायों को अपनाना चाहेंगीं जिससे कि आपका घर सुन्दर दिखे।

  • पुराने, जीर्ण-शीर्ण और बेमेल उपकरणों को उच्चीकृत करके अपने रसोंईघर को एक तरो-ताजा और आधुनिक एहसास दें। आपको नये सामान खरीदने की जरूरत नहीं है- प्रयोग किये हुए या सुधारे गये भी उपकरण भी ये काम कर सकतें हैं बशर्ते वे रसोंईघर रंग-रोगन से मेल खायें।
  • आलमारियों पर थोड़ा सुधार लाकर आप अपने रसोंईघर को नया रूप दे सकती हैं। पुरानी आलमारियों की पुताई करके आप पुराने दिखने वाले रसोईंघर को किफायती ढंग से नया रूप दे सकती हैं।
  • आपके मकान में छोटे-छोटे सुधारों से “घर” का एहसास आयेगा। किफायती योजनाओं के साथ सृजनात्मक बनें। अपने स्नानागार के दर्पण को फ्रेम करायें, किनारों की पुताई करें या उसके फ्रेम को अपने श्रृंगार वाले आलमारी के के रंग में पोतें। हर कमरे में एक आधुनिक और नया बदलाव आपके घर की सजावट को एक नया आयाम देता है।
  • अपने घर को चमकाने और उसमें गरमाहट लाने के लिये उसकी प्रकाश व्यवस्था आधुनिक करें। प्रत्येक कमरे की प्रकाश व्यवस्था मूड निर्धारित करने के साथ-साथ घर के ऊर्जा संचार का द्योतक होता है। प्रकाश स्रोतों को आँखों की सतह पर त्रिकोण के रूप में तीन दिशाओं में व्यवस्थित करना एक अच्छा विचार है।
  • अपने फर्नीचर, फर्श और लकड़ी के सामानों पर पॉलिश करें। एक पुरानी कहावत, “सफाई से ईश्वर से समीपता बढ़ती है” सबकुछ कहने के लिये पर्याप्त है।
  • अपनी आलमारियों को साफ करें और हर कमरे से कम से कम आधा सामान हटाकर कमरों को विस्तृत रूप प्रदान करें। “अगर आप चाहती हैं कि आपका घर सुन्दर दिखें तो शायद यह सबसे सस्ता कारगर उपाय है”।

काले होंठों को करें दूर अपनाएं ये आसान टिप्स

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com