जुबिली स्पेशल डेस्क
तमिलनाडु में एमके स्टालिन मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। दरअसल उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई है।
इसके अलावा सेंथिल बालाजी को फिर से मंत्री पद दिया गया है। राजभवन से इसकी जानकारी दी गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार सीएम एमके स्टालिन ने वी सेंथिल बालाजी, डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में जगह देने के लिए सिफारिश की है।
इसके साथ ही राज्यापाल ने इसको लेकर मंजूरी दे दी है। अब शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे होगा।
Tamil Nadu CM MK Stalin has recommended to induct V Senthilbalaji, Dr Govi Chezhiaan, R Rajendran and SM Nasar into the Council of Ministers. The Governor has approved the recommendations. The Swearing-in-Ceremony of the Ministers designate will be held on September 29, at 3.30… https://t.co/WYgaWfKpmX pic.twitter.com/BKL7EaUzk3
— ANI (@ANI) September 28, 2024