Wednesday - 10 January 2024 - 8:14 AM

कानपुर में इलेक्ट्रिक सिटी बस से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

कानपुर में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। टाटमिल चौराहे पर तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक सिटी बस ने 3 कार और कई बाइक सवारों को रौंदते हुए 6 लोगों की जान ले ली और 10 से अधिक लोग हादसे में घायल हो गए।

पूर्वी पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार के अनुसार, अब तक हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 3 लोगों की शिनाख़्त हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बस सीओडी पुल की ओर से झकरकटी बस अड्डे की तरफ जा रही थी। बस की गति इतनी अधिक तेज थी कि वो अनियंत्रित हो गई और टाटमिल चौराहे के ट्रैफिक बूथ को हवा में उड़ा दिया।

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद बस ने एक के बाद एक दो कारों में टक्कर मारी फिर बस अड्डे की तरफ आने-जाने वाले पैदल राहगीरों को भी उड़ा दिया।

बेकाबू बस , ट्रक में टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर जा घुसी और मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है

यह भी पढ़ें : Australian Open 2022 : 21वां ग्रैंड स्लेम का खिताब जीतने में नडाल के छूट गए पसीने

यह भी पढ़ें : अब्दुल्ला आज़म ने बताया अपनी जान का खतरा

हादसे की सूचना मिलते ही बाबूपुरवा थाना,रेल बाजार थाना और रायपुरवा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें :  उर्वशी रौतेला के इस VIDEO में क्या है जो आपको प्राउड फील करवा रहा है

यह भी पढ़ें :  Swami Prasad Maurya की बेटी की दो टूक-पिता के ख़िलाफ़ प्रचार नहीं करूंगी

यह भी पढ़ें :  Report में खुलासा-राजनीति में धनबल और बाहुबल का बोलबाला

कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। उनकी शिनाख़्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही बस चालक की तलाश की जा रही है। पूरे हादसे की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। दोषी बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज करके सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

इस साल जनवरी की शुरुआत में ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन कानपुर में शुरू किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com