जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार और बस के आपस में टकराने से
एक बेहद खतरनाक हादसा हुआ है।
इसका नतीजा ये हुआ कि इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। घटना का असली कारण ड्राइवर की नींद बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस कारण नियंत्रण खो देती है और फिर कार बस से जाकर टकरा जाती है। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के बग़ल में गढ्ढे में जा गिरी।
इसके चलते सात जिदंगी भी खत्म हो गई। अब भी कई लोगों के घायल होने की खबर है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य तेज कर दिया।
पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। पूरी घटना इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 129 के पास की है।