जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 26 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. अपनी इस सूची में पार्टी ने 22 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. राज्य की एरंडोल विधानसभा सीट से पार्टी ने सतीश अण्णा पाटील पर भरोसा जताया है.
इसके साथ ही परांडा विधानसभा सीट से राहुल मोटे को टिकट दिया गया है. वहीं, गंगापूर से सतीश चव्हाण को शरद पवार गुट ने उम्मीदवार बनाया है. बीड से संदीप क्षीरसागर पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. नासिक पूर्व से गणेश गीते को उम्मीदवार बनाया गया है.
दूसरी लिस्ट में किन उम्मीदवारों को टिकट?
एरंडोल- सतीश अण्णा पाटील, गंगापूर- सतीश चव्हाण, शहापूर- पांडुरंग बरोरा, परांडा- राहुल मोटे, बीड- संदीप क्षीरसागर, आर्वी- मयुरा काळे, बागलान- दीपिका चव्हाण, येवला- माणिकराव शिंदे, सिन्नर- उदय सांगळे, दिंडोरी- सुनीता चारोस्कर, नासिक पूर्व- गणेश गीते, उल्हासनगर- ओमी कलानी, जुन्नर- सत्यशील शेरकर, पिंपरी- सुलक्षणा शीलवंत, खडकवासला- सचिन दोडके, पर्वती- अश्विनीताई कदम
अकोले- अमित भांगरे, अहिल्या नगर शहर- अभिषेक कळमकर, माळशिरस- उत्तमराव जानकर, फलटण- दीपक चव्हाण, चंदगड- नंदिनीताई भाबुळकर कुपेकर, इचलकरंजी- मदन कारंडे
पहली लिस्ट में 45 प्रत्याशियों के नाम
इससे पहले 24 अक्टूबर को एनसीपी (एसपी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. NCP (एसपी) ने बारामती सीट से डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा. युगेंद्र पवार रिश्ते में अजित पवार के भतीजे हैं.