Wednesday - 10 January 2024 - 3:38 AM

Maharashtra MLC Election : नागपुर और नासिक में BJP को लगा झटका

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। महाराष्ट्र के वधान परिषद सीट के चुनावी नतीजे आ गए है लेकिन इस चुनावी परिणाम ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल महाराष्ट्र विधान परिषद सीट के चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन के प्रत्याशी ने पार्टी के प्रत्याशी को पराजित किया।

ऐसे में वैचारिक संगठन आरएसएस के मुख्यालय और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

स्थानीय मीडिया ने बताया है कि नागपुर टीचर्स सीट पर एमवीए के सुधाकर अदबले ने बीजेपी समर्थित नागो गनार पर जीत दर्ज की।

इसके साथ ही ये जीत इसलिए खास है क्योंकि बीजेपी ने शिवसेना के असंतुष्ट एकनाथ शिंदे के उद्धव ठाकरे को हटाकर जून माह में बीजेपी के साथ सरकार बनायी थी। ऐसे में उसके लिए ये हार किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

राज्य विधानमंडल के उच्च सदन के लिए द्विवार्षिक चुनाव मुख्य रूप से भाजपा और एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के सत्तारूढ़ गठजोड़ और उद्धव ठाकरे के शिवसेना खेमे, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) वाले एमवीए समर्थित उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

वहीं नागपुर सीट पर एमवीए के सुधाकर अदबोले ने बीजेपी के नागो गानार को 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने बलराम पाटिल को हराया। ज्ञानेश्वर म्हात्रे को 20 हजार से ज्यादा और बलराम पाटिल को महज 9 हजार 500 वोट मिल।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com