Saturday - 6 January 2024 - 4:29 PM

IPS अफसर ने पत्नी को पीटा, VIDEO हुआ वायरल

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का है, जिसमें वो कथित रूप से अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डीजी अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहे हैं।

सोशल मीडिया में स्पेशल डीजी के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में उनकी पत्नी उन्हें किसी दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लेती हैं। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होती है। वहीं दूसरे में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्‍नी संग मारपीट कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में नया नहीं है राज्यपाल और सरकार का टकराव

उनकी पत्नी का आरोप है कि आईपीएस शर्मा का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। उसके बाद भड़के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी की घर में पिटाई शुरू कर दी। बचाव में पत्नी भी उनके हाथ पर कैंची चला देती है। वहीं, घर के दो कर्मचारी बीच-बचाव में लगे हैं। लेकिन पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं।

यह भी पढ़े:  Corona Update : देश में हर 100 मरीजों में से 82 हो रहे स्वस्थ

Image

पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे बेटे पार्थ गौतम शर्मा ने इसकी शिकायत सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री से की है और पिता के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। पुरुषोत्तम शर्मा अभी राज्य पुलिस में स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन हैं। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। वहीं सीनियर आईपीएस डीजी पुरुषोत्तम शर्मा कार्यमुक्त कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। जब वो साइबर सेल और एसटीएफ के स्पेशल डीजी थे, तब उनका नाम हनी ट्रैप में आया था। हालांकि उन्होंने आरोपों को खारिज किया था। तब पुरुषोत्तम शर्मा ने पुलिस महानिदेशक (DG) वीके सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पुलिस विभाग की छवि खराब कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:  अनलॉक 5 में इन चीजों में मिल सकती है रियायत

इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि मेरे पास लिखित शिकायत आएगी, तो कार्रवाई होगी। वहीं, महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कि इस अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्हें बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए।

वहीं, स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये मेरा पारिवारिक मामला है। मैं इस संबंध से तंग आ चुका हूं। आगे की कार्रवाई के लिए मैं तैयार हूं। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। पत्नी के हाथ में कैंची थी। वायरल वीडियो में डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को धमका रहे हैं कि तुम लिखवाओ थाने में रिपोर्ट।

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजी को बर्खास्त करने की मांग की है। इस मामले में महिला आयोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखेगा।

बता दें कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। पहली बार वर्ष 2008 में डीजी की पत्नी ने प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से दोनो के बीच विवाद चलता आ रहा है. पर अभी तक डीजी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों अलग-अलग घरों में रहते हैं।

बताते चले कि आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले एसटीएफ के डीजी रहते हुए भी पुरुषोत्तम शर्मा सुर्खियों में रहते थे। हनीट्रैप कांड के दौरान इनका नाम खूब उछला था। साथ ही प्रदेश से बाहर एसटीएफ के एक प्लैट की चर्चा भी खूब हुई थी। तकरार यहां तक बढ़ गया था कि प्रदेश के डीजीपी और ये आमने-सामने आ गए थे। उसके बाद तत्कालीन कमलनाथ की सरकार ने पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com