Wednesday - 10 January 2024 - 6:10 PM

लखनऊ का इकाना स्टेडियम करेगा T20 World Cup की मेजबानी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर टी-20 विश्व कप का मुकाबला खेला जा सकता है। अभी हाल में ही यहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच सीरीज खेली गई थी लेकिन अब एक बार फिर यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई बड़े सितारे खेलते नजर आ सकते हैं।

टी-20 विश्व कप को लेकर  की शीर्ष परिषद की शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक में वल्र्ड कप के दौरान किन शहरों में मैच का आयोजन होगा इस पर फैसला हुआ। जानकारी के मुताबिक इस आयोजन स्थल में लखनऊ का नाम भी शामिल है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इसके आलावा इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, धर्मशाला, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ और कोलकाता में मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो

ये भी पढ़ें:  UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट

बता दें कि तीन फरवरी को बीसीसीआई सचिव जय शाह राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम का दौरा किया था।

इसके बाद से तय हो गया था बहुत जल्द यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। इसके साथ इस खबर के बाद लखनऊ के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। इसके बाद यहां पर महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया था लेकिन टी-20 विश्व कप के मैच की मेजबानी मिलने से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com