Wednesday - 10 January 2024 - 8:52 AM

8 मार्च को होगा लखनऊ मेट्रो रेड लाइन का विस्तार, 40 मिनट में एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया

पीएम नरेंद्र मोदी आठ मार्च को कानपुर से विडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो रूट का उदघाटन करेंगे।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मेट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे।

इसके अगले दिन से इस पूरे रूट पर मेट्रो के दरवाजे जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) की तरफ से 15 फरवरी को ही इस रूट का काम पूरा कर लिया गया था। इसके बाद 22 फरवरी को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की तरफ से पूरे रूट को सुरक्षा मानकों के लिहाज से एनओसी भी जारी कर दिया गया था।

इसके बाद से इस पूरे रूट पर मेट्रो ट्रेनों के संचालन की तारीख तय होने का इंतजार किया जा रहा था। शनिवार को तारीख का ऐलान होते ही एलएमआरसी के अधिकारी तैयारियों में जुट गए और स्टेशनों को झालरों से सजाया जाने लगा।

40 मिनट में एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया

नौ मार्च से लखनऊवासियों को सभी 21 स्‍टेशनों पर हर पांच मिनट पर मेट्रो मिलेगी। हर स्‍टेशन पर ट्रेन 30 से 40 सेकेण्‍ड रुकेगी। यात्रियों को एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक ट्रेन से आने में केवल 40 मिनट का समय लगेगा।

इन स्‍टेशनों पर दौड़ेगी मेट्रो

  • चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट
  • अमौसी
  • ट्रांसपोर्ट नगर
  • कृष्‍णानगर
  • सिगारनगर
  • आलमबाग
  • आलमबाग बस अड्डा
  • मवैया
  • दुर्गापुरी
  • चारबाग
  • हुसैनगंज
  • सचिवालय
  • हजरतगंज
  • केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम
  • विश्‍वविद्यालय
  • आईटी
  • बादशाहनगर
  • लेखराज
  • भूतनाथ
  • इन्दिरा नगर
  • मुंशी पुलिया स्‍टेशन

स्‍टेशनों पर कर सकेंगे शापिंग

मेट्रो के लगभग सभी स्‍टेशनों पर लोगों का जरूरी सुविधाएं मिलेंगीं। कुछ स्‍टेशनों पर शापिंग के लिए विशेष तौर दुकानें बनायीं गई हैं। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सबसे बड़ा मॉल बनाया गया है। लगभग सभी स्‍टेशनों पर काफी शाप और एटीएम रहेगा।

एक स्टेशन के लिए 10 रुपए

मेट्रो के लिए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरर्पोरेशन (LMRC) शुरुआती किराया 10 रुपए रखा गया है। यात्रियों को एक से दूसरे स्टेशन तक सफर के लिए लोगों को 10 रुपये देने होंगे।

जबकि दो स्टेशन की यात्रा के लिए 15 रुपये का टिकट लेना होगा। इसी तरह 3 से 6 स्टेशन तक जाने के लिए 20 रुपये और 7 से 9 स्टेशन तक जाने के लिए 30 रुपये किराया देना होगा।

वहीं, 10 से 13 स्टेशन के बीच सफर के लिए 40 रुपये, 14 से 17 स्टेशन के बीच 50 और 18 से अधिक स्टेशन तक यात्रा करने के लिए 60 रुपये किराया लगेगा।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com