Saturday - 13 January 2024 - 11:30 PM

लखनऊ मेल की एसी बोगी में लगी आग

न्यूज़ डेस्क

राजधानी लखनऊ से चली लखनऊ मेल में देर रात हरदोई के पास भीषण हादसा हो गया। ट्रेन के एसी कोच के निचले हिस्से में आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। देखते देखते बोगी में सवार सभी यात्री नीचे उतरने लगे। इससे पूरी बोगी और स्टेशन में भगदड़ जैसा माहौल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ मेल (12229) कल रात नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इस बीच हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एसी B5 कोच के नीचे से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलने पर लोगों ने ट्रेन के नीचे देखा तो ट्रेन का हॉट एक्सल जल रहा था। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। करीब सवा घंटे खड़ी रहने के बाद ट्रेन आगे रवाना हुई। हालांकि, इस अफरातफरी में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन लखनऊ मेल जैसी वीवीआईपी ट्रेन में आग लगने की घटना से यात्री परेशान जरुर दिखे।

इस घटना में टेक्निकल सुपरवाईजार विनोद कुमार ने बताया कि बी 5 कोच के पहियों के ब्रेक चिपक गए थे। इस कारण चिंगारी निकली और फिर आग लग गई। रबर के जलने के कारण धुआं उठा। ट्रेन जब हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुकी तो इस बात का पता चला। बताया जा रहा है कि इसी हाल में यदि ट्रेन चलती रहती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com