स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत की अंडर-19 की टीम ने रविवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शाश्वत रावत (53) और यशस्वी जायसवाल (38 नाबाद) की शानदार पारी के बल पर अटल इकाना स्टेडियम पर अफगानिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवरों में आठ विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले का रोमांच तब और बढ़ गया जब राहुल द्रविड़ खास तौर पर यहां पर पहुंचे। राहुल द्रविड़ ने स्टेडियम पर मौजूद रहकर युवा हुनर को परखने के साथ-साथ उनका हौंसला भी बढ़ाया।
शाश्वत ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने इस दौरान 50 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाये। उनका विकेट नूर मोहम्मद के खाते में गया। दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये मात्र 27 गेंदो की पारी में सात चौके जड़े और टीम को जीत की राह दिखा दी। दूसरी ओर प्रियम गर्ग (32) ने तेज शुरुआत करके अफगानिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बना लिया। अफगानिस्तान की तरफ से नूर मोहम्मद और आबिद मोहम्मदी ने दो-दो विकेट चटकाये।
इससे पूर्व टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान अंडर 19 के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने कमजोर साबित हुए। हालांकि पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 36 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन यहां पर जारी रहा।
इस तरह से उनके सात विकेट 83 रन पर ही गिर गए। हालांकि बाद में रहमनउल्लाह जदरान (47) का साथ पुछल्ले बल्लेबाज अब्दुल रहमान (57 नाबाद) ने दिया और दोनों की जोड़ी ने 55 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी कर टीम के स्कोर को 150 से ऊपर पहुंचाया।
रहमान ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 72 गेंदे खेलकर चार चौके और दो छक्के लगाए। भारत की ओर से सीटीएल रक्षन,मानव सुथार और तिलक वर्मा ने दो दो विकेट चटकाये जबकि आकाश सिंह और दिव्यांश जोशी ने एक-एक विकेट चटकाये।