Sunday - 7 January 2024 - 1:37 PM

लखनऊ: दोस्त की दारू पार्टी में चली गोली, बीबीडी छात्रा की मौत, पिता ने लगाया ये आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बीबीडी छात्रा निष्ठा तिवारी को दारू पार्टी के दौरान गोली लग गई। आननफानन उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी के एक किराए के मकान में दारू पार्टी चल रही थी। मौके से छात्र आदित्य पाठक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। छात्रा हरदोई की रहने वाली थी।

निष्ठा तिवारी (20) बीबीडी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। अभी वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी। इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी।उसके पिता संतोष कुमार तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में रहता है। उनकी पोस्टिंग कन्नौज में हुई है।

जानकारी पर हरदोई से पहुंचे पिता ने चिनहट थाने में दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

B.Com ऑनर्स की थी छात्रा, पिता बैंक मैनेजर

हरदोई सदर कोतवाली निवासी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर संतोष तिवारी की बेटी निष्ठा (23) की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, BBD हॉस्टल छोड़कर दो महीने पहले ही निष्ठा पारस नाथ सिटी में किराए पर रहने लगी थी। बुधवार रात निष्ठा कॉलेज में गणेश उत्सव से अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंची। जहां पर दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी। इसी दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई। दोस्त आदित्य पाठक की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की।

ये भी पढ़ें-कुली के ड्रेस में सामान उठाते दिखे राहुल गांधी

किचन में मिली दारू की बोतलें

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा को जिस फ्लैट में गोली लगी, वह पुलिसकर्मी हिंमाशु श्रीवास्तव का है। जिसमें आदित्य पाठक किराए पर रहता है। किचन में खाने के सामान और दारू की बोतलें मिली हैं। जिससे लग रहा है कि यहां पर पार्टी हुई थी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद या धोखे से गोली चलने से युवती की मौत हो गई। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।

घर में असलहा कैसे पहुंचा

छात्रा के पिता संतोष तिवारी का कहना है कि उनकी बेटी को धोखे से गोली नहीं लगी, उसकी हत्या हुई है। पढ़ने वाले बच्चों के पास पिस्टल कैसे पहुंची। इससे साफ है कि वह क्रिमिनल माइंडेड है, जिन्होंने मेरी बेटी को किसी गलत इरादे से मार डाला। पुलिस को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com