Saturday - 3 August 2024 - 1:00 PM

सुहाना,अनन्या और शनाया के साथ NIGHT OUT पर नजर आया मिस्ट्री बॉय

 

इन दिनों बॉलीवुड स्टार किड्स लगातार बॉलीवुड में एंट्री कर रहे है। कुछ स्टार किड्स की एंट्री नहीं हुई है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में लगातार बढती जा रही है। बीती रात बॉलीवुड के यंग स्टार किड्स एक साथ पार्टी करते दिखे।

इस पार्टी में किंग खान के बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान, संजय कपूर की बेटी शानाया कपूर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे पार्टी एन्जॉय करते नजर आए । अब इसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

लेट नाइट इस पार्टी में सुहाना खान काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। पार्टी में सुहाना ब्लैक रंग की आउटफिट में नजर आईं. शॉर्ट ड्रेस, स्पोर्ट्स शूज, न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में सुहाना वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं आर्यन खान भी ब्लैक कलर के कैजुअल गेटअप में काफी हैंडसम दिखे।

शनाया कपूर भी इस दौरान काफी हॉट लुक में नजर आईं। डेनिम और ब्लैक टॉप उन पर काफी सूट कर रहा था। सभी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर की एक्ट्रेस अन्नया पांडे ने भी ज्वॉइन किया। अनन्या के कजिन अहान पांडे भी इस नाइट आउट में शामिल हुए।

इस दौरान अनन्या पांडे के साथ एक मिस्ट्री बॉय नजर आया और पैपराजी को देखकर दोनों ने अपना मुंह छुपा लिया। मीडिया के कैमरों को देखकर दोनों ही काफी असहज हो गए और नजरें चुराते नजर आए। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये मिस्ट्री बॉय है कौन है।

3 जून को यूपी के चुनाव की समीक्षा करेंगी मायावती

सुहाना, अनन्या और शनाया तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं। बता दें कि अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। जबकि सुहाना और शनाया बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में हैं। हालाकि शनाया अभी असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर फिल्म इंडस्ट्री की बारिकियां सीख रही हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com