Saturday - 6 January 2024 - 2:51 PM

यूपी Live: पहले चरण का मतदान जारी, सहारनपुर में 100 से ज्यादा EVM बदली गई

 

उत्‍तर प्रदेश के आठ सीटों के साथ ही देश के 91 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। यूपी की बात करें तो आठ सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर पर मतदान हो रहे हैं।

यूपी में 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सहारनपुर-41.60%, कैराना- 39.80% , बागपत- 38% , मुजफ्फरनगर- 36.98% , मेरठ- 42.1%,  बिजनौर- 39.82%, गौतमबुद्धनगर- 40.41% , मेरठ- 40.60% , गाजियाबाद- 33.60%

यूपी में 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में 25.4 प्रतिशत, बिजनौर में 24.9 प्रतिशत, सहारनपुर में 26 प्रतिशत,  मुज़फ्फरनगर में 27.2 प्रतिशत, बागपत में 26 प्रतिशत और कैराना में 25.8 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये सभी सीटें ‘जाटलैंड’ का हिस्सा मानी जाती हैं जबकि इन सीटों पर दलित और मुसलमान वोटर्स भी काफी संख्या में हैं। बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में ये सभी सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं।

बागपत 

  • बागपत लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिला। यहां बड़ौत के बूथ नंबर 126 पर फूलों की बरसात कर और ढोल-नगाडों से वोटरों का स्वागत किया गया।
  • बागपत के बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव में ईवीएम खराब होने से मतदान में रूका, बूथ नंबर 59 और बूथ नंबर 60 की ईवीएम खराब हुई।
  • बागपत में सुबह 9 बजे तक10 फीसदी मतदान

मुजफ्फरनगर

  • मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने जमीयत-उलेमा-ए हिंद पर वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि फर्जी वोटिंग चल रही है।

सहारनपुर

  • सहारनपुर के बेहट तहसील के टोली गांव में बूथ संख्‍या 144, 137 और 243 पर ईवीएम मशीन खराब होने से सुबह 10 बजे तक मतदान नहीं शुरू हो पाया है। पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए लंबी लाइन लगी है और मतदाताओं में नाराजगी है।
  •  उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर लगातार ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा EVM बदली गई हैं।
  • सहारनपुर के छुटमलपुर इंटर कालेज में बने मतदान केंद्र पर भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर डाला वोट।
  • सहारनपुर में वोटिंग चल रही है, यहां के जे.बी जैन डिग्री कॉलेज से वोटिंग तस्वीर सामने आई हैं। सहारनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राघवलखनपाल, कांग्रेस के इमरान मसूद और बसपा के हाजी फजलुर्रहमान के बीच मुकाबला है।

बिजनौर

  • पश्चिम यूपी के बिजनौर में आर्य समाज कन्या इंटर कालेज में पोलिंग बूथ 264, 265 व 276 पर EVM मशीन में खराबी आई है, जिसके चलते यहां आधे घंटे से ज्यादा मतदान प्रभावित हुआ है।
  • गठबंधन प्रत्याशी मलूक नागर की पुलिस से हुई नोकझोक, मलूक नागर को पुलिस ने मोबाइल फोन बूथ पर ले जाने से रोका
  • बिजनौर में 9 बजे तक 13.45 प्रतिशत वोटिंग

कैराना

  • कैराना लोकसभा क्षेत्र के कांधला के गांव रसूलपुर गुजरान में मतदान के दौरान बड़ा बखेड़ा हो गया। दो ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर उन्हें वोट न डालने देने और खुद ही एक प्रत्याशी को वोट देने का आरोप लगाया। इसकी जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में वेे बूथ पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। एमएलसी एवं भाजपा नेता विरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।
  • विवाद बढ़ता देख बीएसएफ जवान ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की जिससे हड़कंप मच गया। इस पर ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी गांव की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को समझा-बुझाया और मतदान की अपील की। इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया।
  • यूपी के कैराना में सुबह से ही मतदाताओं में गजब का उत्‍साह देखने को मिल रहा है। कई पोलिंग बूथों पर काफी भीड़ देखने को मिल रहा है। इस सीट पर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रदीप चौधरी, सपा की तबस्सुम बेगम और कांग्रेस के हरेंद्र मलिक के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

मेरठ

  • मेरठ में पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाता खासे उत्साहित हैं। सुबह सात बजे से होने वाले मतदान को लेकर लोग करीब छह बजे से ही मतदान केंद्र पहुंचे गए। मेरठ में सर्वाधिक भीड़ कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में है।
  • यहां पर लंबी लाइन लगी है। इसी बीच दो बूथ पर ईवीएम में खराबी के कारण अभी मतदान में विलंब हो गया है। इसके अलावा शहर में अन्य केंद्रों पर लोग मतदान कर रहे हैं।
  • इसी बीच दो बूथ पर ईवीएम में खराबी के कारण अभी मतदान में विलंब हो गया है। यहां के 343 बूथ संख्या में ईवीएम में प्रॉब्लम।

गाजियाबाद

  • गाजियाबाद में सुबह से वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है।
  • गाबियाबाद में सुबह 9बजे तक 14 फीसदी मतदान
  • EVM खराब होने के बाद अब BLO की भी लापरवाही आई सामने, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में बूथ 359 का BLO गायब है,

गौतमबुद्धनगर

  • ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में अख़लाक़ के पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। बीएलओ के मुताबिक बीते कई महीने से उस घर में कोई सदस्य नहीं रह रहा था। बता दें कि साल 2015 में यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से लोगों ने अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई थी। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखलाक के गांव में चुनावी जनसभा भी की थी।
  • गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की शुरूआत थोड़ी धीमी हुई हैं। पोलिंग बूथ पर कम भीड़ देखने को मिल रही है।
  • गौतमबुद्धनगर में सुबह 9बजे तक 12 फीसदी मतदान
  • बता दें कि इस संसदीय क्षेत्र में गुर्जर, ठाकुर, दलित, मुस्लिम व ब्राह्मणों के सर्वाधिक वोट हैं।
  • गौतमबुद्धनगर लोकसभा के गांव धरपा में रोड नहीं बनने से खफा ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। बता दें कि धरपा गांव में 1450 मतदाता हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान कई जगहों पर EVM खराब होने की खबर आ रही है। यूपी के नोएडा, बिजनौर, बागपत, मेरठ समेत कई जगहों से EVM खराब होने से चुनाव की तैयारियों में प्रशासन का फेलियर साफ-साफ देखा जा सकता है। EVM मशीनें खराब होने के साथ जिले से सैकड़ों मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब है।

बताते चले कि यूपी की जिन आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है, वो सियासी लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। इन सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है, जिनमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, महेश  शर्मा, इमरान मसूद, चौधरी अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी व सत्यपाल सिंह शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com