Monday - 22 January 2024 - 8:20 AM

LIVE : मायावती के निशाने पर मोदी लेकिन रडार पर कांग्रेस

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। बीजेपी के साथ-साथ विरोधी दल भी इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को रोकने के लिए सपा-बसपा ने कमर कस ली है। इसी क्रम में पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ चुनाव मंच पर नजर आ रहे हैं।

पश्चिम यूपी के देवबंद में यूपी के रण को जीतने के लिए सपा-बसपा के साथ-साथ आरएलडी के अजित सिंह की मौजूद है। इस अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि यह भीड़ बता रही है जनता के उनके साथ है।  गठबंधन की भीड़ से देखकर मोदी घबराकर पगला हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी को हटाने के साथ-साथ योगी को हटाना होगा, 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले महागठबंधन यूपी के लिए रण के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है।

वोटिंग से पूर्व तीनों नेताओं ने मिलकर जनता के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने योगी सरकार पर कटाछ करते हुए कहा कि यूपी को आवारा पशुओं ने बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया है और किसान बेहाल है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को गुमराह किया है।

मायावती ने पुलवामा आंतकी हमलों को याद करते हुए कहा कि जिस दिन आंतकी हमला हुआ उस दिन तक चुनावी कार्यक्रम इनका जारी रहा है। मायावती यही नहीं रूकी उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि देश की सीमाएं भी अब सुरक्षित नहीं, आए दिन आतंकी हमले होते हैं। नोटबंदी और जीएसटी ने जनता की कमर तोड़ दी है और इस वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है। सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल किया गया

मायावती ने कांग्रेस को भी घेरा

मायावती ने जहां एक ओर बीजेपी को घेरा तो दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों को लेकर जो भी घोषणा की जा रही है वह भी गरीबों का मजाक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उस दांवे की पोल खोल दी जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर माह छह हाजार दिया जायेगा। इस पर मायावती ने कांग्र्रेस पर हमला बोलता हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह गरीबों को सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों का मजाब उड़ाने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उतना दम नहीं है कि वह अकेला बीजेपी को टक्कर दे लेकिन महागठबंधन अकेले बीजेपी को टक्कर दे रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com