Friday - 5 January 2024 - 12:28 PM

इस वजह से BSP को लेकर सपा की आपत्ति है

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बेहद कम दिन रह गया है। जहां एक ओर मोदी जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब है तो दूसरी ओर विपक्ष उनको रोकने के लिए इंडिया गठबंधन का निर्माण कर चुका है।

इंडिया गठबंधन में पूरा विपक्ष एक हो गया है और मोदी को रोकने का दावा कर रहा है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश का सियासी मौसम लगातार बदल रहा है।

संसद में जहां एक ओर घमासान मचा हुआ तो दूसरी तरफ चुनाव में कैसे जीत हासिल की जाये उसके लिए रणनीति तेज हो गई है। इन सब के बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन की भी दिल्ली में बैठक हुई।

इंडिया गठबंधन में बसपा को शामिल करने पर असमंजस (फोटो : SOCILA MEDIA)/ FILE PHOTO


नजदीकी सूत्रों से ये भी पता चला है कि लोकसभा चुनाव की 80 में से 65 सीटों सपा अकेले चुनाव लडऩा चाहती है और कांग्रेस को सीट देना चाहती है जबकि 5 सीटें राष्ट्रीय लोक दल के हिस्सा देने के मुड़ में है।

सपा को लगता है कि अगर लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव का जादू चल गया था तो नेशनल पॉलटिक्स में उनका कदम बढ़ेंगा और अगर बसपा इसमें शामिल होती है सपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा सकता है। इस वजह से सपा नहीं चाहती है कि इंडिया गठबंधन में मायावती की किसी तरह की भूमिका हो।

इससे पहले मायावती ने विपक्ष को ये नसीहत भी दी थी बसपा प्रमुख मायावती ने INDIA गठबंधन पर कहा कि जो भी विपक्षियां पार्टियां इस गठबंधन में नहीं हैं, उन पार्टियों को लेकर किसी को भी फिजूल की टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने इंडिया गठबंधन को दूसरी विपक्षी पार्टियों को लेकर टीका-टिप्पणी से बचने की नसीहत दी। बसपा प्रमुख ने ये भी कहा कि मेरी सलाह है कि इन लोगों (इंडिया गठबंधन) को इससे बचना चाहिए। क्योंकि भविष्य में देश हित में कब किसको किसकी जरुरत पड़ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। फिर ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। खास तौर पर सपा इसका उदाहरण है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com