मल्लिका दूबे
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र में संसदीय चुनाव अभियान का शंखनाद करते हुए यूपी में 74 पार, फिर मोदी सरकार का नारा दिया। यूपी में 2014 में भाजपा गठबंधन ने 73 सीटें जीती थीं, योगी का चुनावी दावा है कि इस बार पार्टी 74 प्लस सीटों पर विजय पताका फहराएगी।
गृहक्षेत्र की चुनावी सभा में योगी ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के मंदिर-मंदिर दर्शन-पूजन को चुनावी स्टंट करार देते हुए कहा कि एक परिवार को सिर्फ चुनाव में मंदिर याद आता है। चुनाव बाद यही मंदिर उनके लिए सांप्रदायिक हो जाता है। अपने शाब्दिक हमले को और तल्ख करते हुए योगी ने यहां तक कह डाला कि वो लोग मंदिर में ऐसे बैठते हैं जैसे नमाज पढ़ रहे हों।
गोरखपुर में सर्किट हाउस के निकट नुमाइश ग्राउंड में गोरखपुर संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुई चुनावी सभा में योगी ने कांग्रेस को ही सर्वाधिक निशाने पर रखा। गोरखपुर में कांग्रेस 1984 के चुनाव के बाद से ही जमानत तक नहीं बचा पायी है। चूंकि योगी बतौर मुख्यमंत्री चुनावी सभा में बोल रहे थे इसलिए उन्हें यह पता था कि यहां निकली बात पूरे देश में फैलेगी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को ही अधिक टारगेट किया।
शास्त्री जी की प्रतिमा पर प्रियंका गांधी द्वारा कथित तौर पर अपने गले की माला निकालकर पहनाने पर योगी ने निशाना साधा कि कांग्रेस में सम्मान देने का संस्कार ही नहीं है। योगी ने राहुल गांधी के गरीब हटाओ अभियान के 72000 रुपए सालान फार्मूले पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने भी गरीब हटाओ का नारा दिया था फिर क्यों नहीं गरीबी हटी।
उन्होंने कहा कि राहुल इस चुनाव में छल और भ्रम का कारोबार चला रहे हैं। राहुल के नए गरीबी हटाने के फार्मूले पर उन्होंने केंद्र और अपनी सरकार की आयुष्मान योजना, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का हवाला देकर कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के हक के लिए सर्वाधिक काम किया है।