Sunday - 14 January 2024 - 4:47 AM

लोकसभा चुनाव में इन युवाओं पर रहेगी नजर

न्यूज डेस्क

फिल्मी चेहरों का राजनीति से पुराना नाता रहा है। अक्सर फिल्मी हस्तियों को चुनाव में प्रचार करते देखा जाता है। पार्टियां अपनी सीटें बचाने के लिए फिल्मी हस्तियों का सहारा लेती हैं क्योंकि इलके पीछे के एक बड़ा रेडीमेड वोट बैंक तैयार रहता है। हम आज बताऐंगे कुछ ऐसे ही नामी चेहरों के बारे में जो पहली बार राजनीति में किस्मत आजमाने जा रहे हैं-

मिमी चक्रवर्ती

फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कोलकाता की प्रतिष्ठित जादवपुर सीट से मैदान में उतारा है।

मिमी ने कहा , ‘राजनीति मेरे लिए नई चीज है, लेकिन मैं फिल्मों की अपनी भूमिकाओं की तरह इस नई भूमिका को भी पूरी जिम्मेदारी और ईमनादारी से निभाने और लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी’।

मिमी चक्रवर्ती की पहली हिट फिल्म बोझे न से बोझे न है। इस फिल्म के बाद मिमी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने प्रोलॉय, गोल्पो सैटी, पोस्तो,सुधो तोमारी जान्यो,धनञ्जय जैसी बांग्ला फिल्में की हैं।

नुसरत जहां

नुसरत जहां बंगाली फिल्म का लोकप्रिय चेहरा हैं। उन्होंने छोटे से करियर में टॉप स्टार के साथ काम किया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उन्हें बांग्लादेश की सीमा से सटे बशीरहाट सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

नुसरत ने कहा हैं, राजनीति में आने की इच्छा तो नहीं थी। लेकिन जब दीदी ने इतनी अहम जिम्मेदारी सौंप ही दी है तो है तो मन लगा कर उसे निभाने का प्रयास करूंगी’।

नुसरत मॉडलिंग के बाद 2011 में फिल्मों में आईं थीं ।उनकी पहली फिल्म थी जीत। इसके बाद उन्होंने क्रिसक्रॉस, बोलो दुग्गा मैकी,केलोर कीर्ति, हर हर ब्योमकेश,जमाई 420 जैसी फिल्में कि।

तेजस्वी सूर्या

भाजपा ने अपने दिग्गज नेता रहे अनंत कुमार की सीट पर दक्षिण बेंगलुरु के तेजस्वी सूर्या को प्रत्याशी घोषित किया है। तेजस्वी सूर्य एक अच्छे वक्ता के रूप में जाने जाते हैं। हालांकि उनके भाषणों पर ध्रुवीकरण का भी आरोप लगता रहा है। तेजस्वी सूर्य की ‘एराइज इंडिया’ नाम की एक संगठन है वह बीजेपी आईटी सेल से भी जुड़े हैं। तेजस्वी कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत भी करते हैं।

कन्हैया कुमार

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) के टिकट से बेगूसराय सीट बीजेपी के फायरब्रैंड नेता गिरिराज सिंह के मुकाबले चुनावी मैदान में होंगे। कन्हैया कुमार ने इंटरनेट के माध्यम से एक अपील जारी करते हुए देशवासियों से चुनाव लड़ने के लिए चंदे की अपील की है।

कन्हैया ने कहा, ‘चुनाव आयोग ने 70 लाख तक खर्च करने की मंजूरी दी है। सीपीआई 70 लाख रुपय चंदे से इंतजाम करने का प्रयास कर रही है। महज 2 दिन के भीतर पार्टी का चंदे का फंडा काम आया है और अब तक तकरीबन 10 लाख रुपए पार्टी के फंड में जमा भी हो चुके हैं’।

उर्मिला मातोंडकर

फिल्म ‘मासूम’ से बतौर बाल कलाकार और ‘रंगीला’ से बतौर अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाली उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में अपना कदम जमाने को तैयार हैं। 1980 में उर्मिला ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। हाल ही में अभिनेत्री नें कांग्रेस से हाथ मिलाया है। उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस उर्मिला को उत्तरी मुंबई सीट से टिकट दे सकती है। करियर की रफ्तार धीमी पड़ने पर उर्मिला ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। अपने फिल्मी करियर में सफलता हासिल करने के बाद उर्मिला अब राजनीति में अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com