Sunday - 14 January 2024 - 5:32 PM

लोकसभा चुनाव : मेरठ में पीएम मोदी की रैली की 10 बड़ी बातें

पॉलिटिकल डेस्क

2019 के लोकसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी रैली शुरू कर दी है। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ से भाजपा विजय संकल्प रैली की शुरूआत की है। पश्चिमी उप्र में प्रथम चरण में आठ लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे। मेरठ के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू-कश्मीर के अखनूर के पास जनसभायें करेंगे।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने मेरठ से ही चुनाव प्रचार का आगाज किया था। मेरठ से चुनाव अभियान शुरु की करने की खास वजह यह है कि 1857 में स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुल यहीं फूंका गया था। रैली में पीएम मोदी की कही दस बड़ी बातें-

  • मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं। कोई भी राजनीतिक या अंतरराष्ट्रीय दबाव, आपके इस चौकीदार को ना डिगा पाएगा और ना डरा पाएगा।
  • जब दिल्ली में महामिलावटी लोगों की सरकार थी, आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे। ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देना है।
  • सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला हमारी सरकार ने किया है। जब आपने ये खबर सुनी होगी तो आपको भी गर्व हुआ होगा।
  • जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है तो खाते से क्या होगा। जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे।
  • लगभग 4 दशकों से हमारे सैनिक वन रैंक-वन पेंशन (OROP) मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया है। देश के करीब 12 करोड़ किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक सहायता देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।
  • जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है।
  • हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा। एक ऐसा भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे।
  • एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है। एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।
  • अपना हिसाब दूंगा और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। दोनों काम साथ-साथ चलेंगे, तभी तो हिसाब बराबर होगा। चौकीदार हूं भाई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, और बारी बारी से होगा।
  • दिल्ली ही नहीं दुनिया की मीडिया, पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जिसको भी 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जन सैलाब को देख सकता है ।
  • भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com