Friday - 5 January 2024 - 5:38 PM

लॉकडाउन इफेक्ट : 85 फीसदी परिवारों की कम हुई कमाई

  • एनसीएईआर के सर्वे में हुआ कई चौकाने वाला खुलासा

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा की गई तालाबंदी ने आर्थिक रूप से सभी को प्रभावित किया है। तालाबंदी की वजह से लाखों लोगों की नौकरी चली गई तो वहीं बहुतों की कमाई कम हो गई। ऐसा ही खुलासा नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने अपने एक सर्वे में किया है। इस सर्वें में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

एनसीएईआर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आम आदमी की जिंदगी पर लॉकडाउन और अनलॉक-1 का व्यापक असर पड़ा है। सर्वे के अनुसार 85 फीसदी परिवारों ने माना है कि तालाबंदी की वजह से उनकी कमाई कम हो गई है। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा झटका प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों लोगों पर हुआ है। एनसीएईआर ने यह सर्वे 15 जून से 23 जून के बीच किया है।

ये भी पढ़े: अब ऑनलाइन क्लास लेने वाले विदेशी छात्रों को छोड़ना होगा अमेरिका

ये भी पढ़े:  पत्रकार तरुण सिसोदिया की मौत पर क्‍यों उठ रहें हैं सवाल

तालाबंदी का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूर और छोटे कारोबारियों पर

सर्वें के मुताबिक तालाबंदी के दौरान सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर परेशान रहे। करीब दो तिहाई यानी 66 फीसदी मजदूरों को इस दौरान कोई काम नहीं मिला है। बाकी 34 फीसदी मजदूरों को रोजगार भी बहुत कम दिनों के लिए मिला है। इसी तरह सप्लाई और डिमांड में अंतर की वजह से छोटे बिजनेस पर बहुत बुरा असर हुआ है।

तालाबंदी की वजह से अप्रैल और मई में 52 फीसदी छोटे कारोबार बंद थे, यही नहीं कोरोना संकट की वजह से 12 फीसदी छोटे कारोबार तो हमेशा के लिए बंद हो गए।

शहरी परिवार ज्यादा परेशान

रिपोर्ट के मुताबिक तालाबंदी से शहरी परिवारों की आमदनी में ग्रामीण परिवारों की तुलना में ज्यादा गिरावट आई है। इस दौरान 50 फीसदी ग्रामीण परिवारों ने माना है कि उनकी आय घटी है, जबकि 59 फीसदी शहरी परिवारों ने कहा कि उनकी इनकम में काफी कमी आई है।

इससे साफ है कि शहर के लोगों पर तालाबंदी की ज्यादा मार पड़ी है। जहां तक सरकारी मदद जैसे मुफ्त अनाज मिलने की बात है तो शहर से ज्यादा ग्रामीण परिवारों तक मदद ज्यादा पहुंची है।

करीब 62 फीसदी ग्रामीण परिवारों को मुफ्त अनाज का फायदा मिला, जबकि शहर में 54 फीसदी परिवारों को सरकारी मदद मिली है। तालाबंदी का सबसे कम असर कृषि क्षेत्र पर पड़ा है। रोजगार के मामले में निर्माण क्षेत्र के कामगारों के मुकाबले कृषि से जुड़े मजदूरों की स्थिति बेहतर रही है।

ये भी पढ़े: कोविड-19 राहत पैकेज : सभी महिलाओं के जनधन खातों में नहीं पहुंचा पैसा 

ये भी पढ़े:  वैज्ञानिकों का दावा-हवा से भी फैल रहा है कोरोना वायरस 

प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा कटी सैलरी

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों की बात करें तो तालाबंदी के दौरान ये सबसे ज्यादा प्रभावित थे। प्राइवेट सेक्टर के 76 फीसदी कर्मचारियों ने माना कि उनकी सैलरी में कटौती हुई है। हालांकि अप्रैल-मई की तुलना में जून में स्थिति थोड़ी सुधरी है। वहीं 79 फीसदी सरकारी कर्मचारियों ने माना है कि अप्रैल और मई में उनकी सैलरी में कोई कटौती नहीं की गई है।

78 फीसदी लोगों ने काम पर जाना शुरू किया

सर्वे में यह भी पता चला कि करीब 78 फीसदी लोगों ने फिर से काम पर जाना शुरू कर दिया है। सर्वें में यह भी पता चला है कि संक्रमण से बचने के लिए करीब 95.3 फीसदी लोग मास्क पहन रहे हैं। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोना, इन तीनों चीजों का पालन करने वाले केवल 32.2 फीसदी लोग ही हैं। हालांकि 66 फीसदी लोग सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं 40 फीसदी लोग ऐसे हैं जो घर आकर नहाते हैं और कपड़े धोते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा कम रहे।

ये भी पढ़े:  चंबल या नेपाल, आखिर कहां गया विकास दुबे?

ये भी पढ़े:   तो आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं का जिम्मेदार जलवायु परिवर्तन है?

ये भी पढ़े:  कुवैत की इस कदम से आठ लाख भारतीयों पर पड़ेगा असर 

पूजा स्थल और लोगों के घर जाने से बच रहे हैं लोग

सरकार ने भले ही पूजा स्थल और सोशल एक्टिविटी में थोड़ी छूट दे दी है लेकिन कोरोना के डर से इससे दूरी बनाए हुए हैं। सर्वे के अनुसार केवल 12 फीसदी लोग ही है जो धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना के लिए जा रहे है। इसी तरह 18 फीसदी लोग ने शादी, समारोह या दोस्तों आदि के घर जाना शुरू किया है।

इस सर्वें से एक बात तो साफ हो गई है कि तालाबंदी ने लोगों की जीवन शैली को हर तरह से प्रभावित किया है। बात चाहे कमाई की बात हो या फिर सामाजिक जीवन की, हर स्तर पर अभी सामान्य स्थिति बनती नहीं दिख रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com