जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। लिटिल चैंप्स टेनिस लीग के सातवें सीजन का आयोजन छह व सात अप्रैल को ग्रास रूट लेवल पर खेल को प्रमोट करने के लिए लर्न प्ले ग्रो (एलपीजी) टेनिस एकेडमी के तत्वावधान में किया जा रहा हैं।
लीग के सातवें सीजन के मैच खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, चौक स्थित एलपीजी टेनिस एकेडमी के कोर्ट पर पांच आयु वर्गो-अंडर-8, अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-16 में किए जाएंगे।
लर्न प्ले ग्रो टेनिस एकेडमी के मुख्य कोच प्रतीक त्यागी ने बताया कि लीग के मैचों का आयोजन दो सत्रों-सुबह सात से 11 बजे और शाम चार से सात बजे तक किया जाएगा।
प्रतीक ने बताया कि इस लीग के माध्यम से भविष्य के विजेता तैयार करने में मदद मिलेगी तथा छोटी उम्र के बच्चों के लिए मैच टैम्परामेंट समझने के लिए काफी बेहतरीन अवसर होगा।