Thursday - 11 January 2024 - 5:55 PM

आल इंडिया लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी : UP की ये टीम बनी चैंपियन

गोरखपुर: लाइफ केयर यूपी की टीम ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित, मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इंडिया प्राइजमनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में में एकांश डोभाल की 95 रन की अर्धशतकीय पारी से पूर्वोत्तर रेलवे को की 7 विकेट से हराकर ख़िताब जीता.

रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर लाइफ़ केयर के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पूर्वोत्तर रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशान्त अवस्थी की शानदार नाबाद शतकीय पारी (106 गेंद पर 101 रन) से निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन बनाये. पूर्वोत्तर रेलवे से शुभम चौबे ने 34 , सौरभ दुबे और युवराज सिंह ने 27-27 रन का योगदान किया. लाइफ केयर के करन डागर ने तीन जबकि प्रदीप पराशर और रोहित ने एक-एक विकेट लिया.

ज़बाब में लाइफ़ केयर ने एकांश डोभाल ने 64 गेंद पर 95 रन की बदौलत 33वे ओवर में तीन विकेट पर निर्धारित लक्ष्य को पा लिया. इसमें प्रगम ने 67 और भरत शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया. पूर्वोत्तर रेलवे से सौरभ कश्यप, युवराज और शिवम दीक्षित ने एक एक विकेट लिया.

इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन आफ द मैच का पुरस्कार लाइफ़ केयर के एकांश डोभाल को समाजसेवी विकास केजरीवाल ने दिया जो शिवम आरएमसी के निदेशक अरविंद त्रिपाठी के द्वारा प्रायोजित था. मैच के अम्पायर संतोष सिंह व एपी सिंह जबकि स्कोरर एसपी सिंह व रितेश घोष रहे.

इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कमलेश पासवान, डाक्टर वाईसी यादव, पूर्व प्राचार्य व समाजसेवी राधेश्याम श्रीवास्तव, डाक्टर बी एन चौधरी, समाजसेवी सुनीत टेकरीवाल आदि ने किया. इनका स्वागत एसपी सिंह, डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव, डाक्टर मुदित गुप्ता, अजय दुबे व डाक्टर मनव्वर ने बैज लगाकर किया.प्रतियोगिता के सभी विशेष पुरस्कार साई फार्मा के विनोद पाठक के द्वारा प्रायोजित थे जिनमें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार उत्तर प्रदेश के भरत शर्मा को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के सौरभ दुबे को, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार उत्तर प्रदेश के एकांश डोभाल को पंकज सिंह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के द्वारा दिया गया जो कि रायल टूर एंड ट्रेवल्स के अहमद फ़ाज के द्वारा प्रायोजित था.

उपविजेता का व्यक्तिगत पुरस्कार लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की उपाध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने व विजेता व्यक्तिगत पुरस्कार लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की उपाध्यक्षा डाक्टर अरुणा यादव ने प्रदान किया.

शतकीय पारी के लिए अदिति श्रीवास्तव ने प्रशान्त अवस्थी को नगद पुरस्कार प्रदान किया जबकि तीन लाख रुपए नगद और लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी लाइफ केयर उत्तर प्रदेश की टीम को मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने दिया, जबकि उपविजेता ट्राफी और दो लाख रुपए नगद पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह ने दिया.

फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी का स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव ने किया. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर व लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डाक्टर युद्धवीर सिंह का स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह का स्वागत डाक्टर राजेश यादव व डाक्टर त्रिलोक रंजन ने किया.

विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार सिंह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का स्वागत अम्बुज श्रीवास्तव ने, पूर्व रणजी क्रिकेटर आशीष विंस्टन जैदी का स्वागत डाक्टर मुदित गुप्ता ने, विकास केजरीवाल का स्वागत डाक्टर अवनीश राना ने व डाक्टर बीएन चौधरी का स्वागत सन्तोष त्रिपाठी ने किया.

पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह का स्वागत हसन नदीम ने किया जबकि स्वागत उदबोधन लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उपाध्यक्ष उत्कर्ष सिन्हा ने किया. अतिथियों का आभार डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव ने किया.

मुख्य अतिथि रवि कुमार एनजी ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा खेल के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए भविष्य में प्रशासन द्वारा हर संभव मदद के लिए आशान्वित किया गया तथा प्रतियोगिता के शानदार और सफल आयोजन पर आयोजन समिति को बधाई दी.

पंकज कुमार सिंह सहित आशीष विंस्टन जैदी और पंकज सिंह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने भी अपने सम्बोधन में शानदार आयोजन पर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी को बधाई दी.

आज मैच के अंपायर एपी सिंह (यूपीसीए पैनल) और संतोष सिंह (यूपीसीए पैनल) और स्कोरर एसपी सिंह (इंटरनेशनल स्कोरर) थे.

इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद, अरविंद मिश्रा, शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर, विनोद पाठक, राकेश निभानी, अजय दुबे, अजीत श्रीवास्तव, हसन नदीम , रविन्द्र चौहान, विनोद शुक्ला, राकेश शुक्ला, गुलाम साबिर, केके बघेल, विजय मिश्रा, अरविंद मिश्रा, अमित सिंह, कमलेश, सर्वेश श्रीवास्तव, चन्द्र भान गुप्ता, सुरेश राय, राजेश गुप्ता, विवेक वर्मा, राकेश शुक्ला, डाक्टर इब्राहिम, सुरेश राय, राशिद, गुलाम साबिर, भूपेंद्र सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, संजय नायक, डाक्टर एमपी सिंह, दिनेश, शिशिर कुमार, डाक्टर अशोक यादव, आमिल हुसैन, अरविंद त्रिपाठी, डाक्टर सुभाष गुप्ता, पंकज मिश्रा सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com