Tuesday - 9 January 2024 - 9:39 PM

कोरोना काल में LIC ने बनाया नया रिकॉर्ड

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने कहा कि उसने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में नए कारोबार से 1.84 लाख करोड़ की प्रीमियम आय प्राप्त की जो अब तक का सर्वाधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा कि आंकड़ा अस्थायी है।

कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में पॉलिसी संख्या के हिसाब से 81.04% रही। पूरे वित्त वर्ष में हिस्सेदारी 74.58% रही। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत बीमा कारोबार के पहले साल की प्रीमियम आय के रूप में 56,406 करोड़ प्राप्त किए।

ये भी पढ़े:कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत का ऐलान, प्राइवेट अस्पतालों में 600 तो सरकारी में…

ये भी पढ़े: प्रियंका का सरकार पर अटैक, कहा-ऑक्सीजन दोगुनी देश के बाहर निर्यात की गई

ये 2019-20 के मुकाबले 10.11% अधिक है। पहले साल के प्रीमियम के रूप में उसकी बाजार हिस्सेदारी 64.74% और पूरे वित्त वर्ष 66.18% रही।

कंपनी ने वर्ष के दौरान कुल 2.10 करोड़ पॉलिसी बेची जिसमें से 46.72 लाख अकेले मार्च में ही बेची गई। पिछले साल मार्च के मुकाबले इसमें 298.82% की वृद्धि हुई।

एलआईसी की विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष के दौरान उसने रिकार्ड 31,795 नई योजनाएं बेची। बीमा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 3,45,469 नए एजेंट जोड़े। इससे उसके एजेंट की संख्या बढ़कर 13,53,808 हो गई।

ये भी पढ़े:कोरोना वैक्सीन लेने वाले भी हो रहे संक्रमित पर क्या बोले बायोटेक के मुखिया

ये भी पढ़े: कोरोना काल में Farmers Protest और होगा तेज,20 हजार किसान दिल्ली रवाना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com