Saturday - 13 January 2024 - 10:48 AM

LIC लाया आपके लिए नया प्लान, जानें क्या है खास

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारतीय जीवन बिमा निगम यानी एलआईसी अब अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एक नया प्लान लाया है। एलआईसी का ये नया प्लान जीवन अक्षय है। अगर आपको बुढ़ापे में पेंशन की चिंता है तो जीवन अक्षय प्लान आपके लिए बेस्ट प्लान साबित हो सकता है।

जाहिर है कि एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के प्लान लेकर आती रहती हैं लेकिन एलआईसी का प्लान कुछ खास है। तो आइये जानते हैं कि क्या खास है इस प्लान में-

क्या खास है इस प्लान में

एलआईसी ने इस पॉलिसी को जीवन अक्षय-7 नाम दिया है, जोकि प्लान नंबर 857 है। यह सिंगल प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी स्कीम है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।

इन आयु वालों के लिए उपलब्ध

जीवन अक्षय 30 वर्ष से 85 वर्ष तक की आयु वाले लोगों के लिए उपलब्ध है।  इसके साथ ही दिव्यांगजन को भी फायदा पहुंचाने के लिए भी ये योजना ले जा सकती है। यही नहीं इस पॉलिसी के जारी होने के तीन महीने बाद आपको लोन की भी सुविधा मिलती है। मतलब ये कि पॉलिसी होल्डर लोन भी ले सकेंगे

इस तरह से मिलेंगे 19 हजार रुपये महीना

इस पॉलिसी के तहत आप कम से कम एक लाख रूपये का निवेश कर सकते हैं जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अगर आप इस पॉलिसी में एकमुश्त 40,72000 रुपये का निवेश करते हैं तो हर महीने 19 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन : मोबाइल पर आएगा मैसेज और स्कूलों में लगेगा टीका

ये भी पढ़े : अब हर थाने में महिलाओं के लिए बनेगा सीक्रेट रुम

मिलेगी 12 हजार एन्युटी

इसके अलावा आप इस प्लान को आप मंथली, 3 महीने, 6 महीने और एक साल की एन्युटी के मोड में भी खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहकों को न्यूनतम 12 हजार रुपए एन्युटी मिल सकती है। यही नहीं इस पॉ़लिसी में एक ही परिवार के दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते), पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी ली जा सकती है

क्या है एन्युटी स्कीम?

किसी भी एन्युटी स्कीम में निवेश की गई रकम पर ब्याज लगाकर एक तय समय के बाद इनकम मिलती है।  इसमें हर महीने कुछ न कुछ इनकम भी हासिल की जा सकती है। इस तरह, एकमुश्त निवेश के बाद ऐसी योजनाओं में नियमित तौर पर एक निश्चित आय आती रहती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com