Thursday - 11 January 2024 - 2:45 PM

पंजाब में हुआ नींबू घोटाला, जानिये पूरा मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले एक माह से अधिक समय से नींबू की बढ़ी कीमत लोगों को निचोड़ रही है। आसमान छू रही नींबू की कीमत की वजह से इस तपती गर्मी में आम आदमी इससे दूरी बनाए हुए हैं, तो वहीं इस बीच पंजाब में नींबू घोटाला सामने आया है।

पंजाब का नींबू घोटाला चर्चा में है। इस घोटाले में कार्रवाई भी हो गई है। जेल मंत्री हरजोत बैस के आदेश पर कपूरथला मॉडर्न जेल के सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया गया है। यह पूरा मामला 50 किलो नींबू की च्खरीदज् से जुड़ा है।

दरअसल, जेल सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल ने 50 किलो नींबू की खरीद राशन में दिखाए थे। उस समय नींबू की कीमतें 200 रु प्रति किलो से अधिक थीं।

यह भी पढ़ें :  इंदौर में शॉर्ट सर्किट से इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : इन राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान का एलर्ट जारी

यह भी पढ़ें :  श्रीलंका में फिर लागू हुआ आपातकाल

जेल सुपरिंटेंडेंट ने नींबू तो खरीदा लेकिन ये नींबू उनके कैदियों को नसीब नहीं हुआ। इसकी पोल तब खुली जब जांच करने के लिए पैनल पहुंचा।

पैनल से सभी कैदियों ने एक स्वर में कहा कि उनको खाने में नींबू मिला ही नहीं। नींबू की खरीद 15 से 30 अप्रैल के बीच दिखाई गई थी, तब देश में नींबू की कीमतें आसमान छू रही थीं।

इस जांच के दौरान गबन और कुप्रबंधन सहित कई अनियमितताएं सामने आई हैं। यहां तक कि आटे में भी गबन की जानकारी सामने आई है।

इस मामले में एडीजीपी, जेल पुलिस वीरेंद्र कुमार ने कहा, ” जेल के कैदियों को उचित आहार उपलब्ध कराने में गड़बड़ी के आरोप में जेल अधीक्षक गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया गया है। डीआइजी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अनियमितताओं की जांच की गई थी, जिसमें यह पाया गया कि कपूरथला जेल के कैदियों को तय मानकों के अनुसार उचित आहार नहीं दिया जा रहा था। रिकॉर्ड के अनुसार, कैदियों के लिए नीबू भी मंगवाए गए थे, लेकिन वे उनको नहीं मिले।”

यह भी पढ़ें : यूपी की सियासत का हॉट केक बनते जा रहे हैं आज़म खां

यह भी पढ़ें :  मंडप में जयमाल के वक्त दुल्हन ने किया शादी से इनकार क्योंकि…

यह भी पढ़ें : इंदौर में शॉर्ट सर्किट से इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत 

दरअसल जेल अधिकारी ने कागज में 50 किलो नींबू की खरीद दिखाई थी लेकिन कैदियों का दावा था कि रसोई में नींबू का  इस्तेमाल हुआ ही नहीं। ये नींबू तब खरीदे गए थे जब बाजार में नींबू की कीमतें 200 रु प्रति किलो से अधिक थीं। उस समय देश में नींबू की कीमतों को लेकर बवाल मचा हुआ था। कई जगहों पर तो बाजारों से नींबू चोरी की खबरें भी आई थीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com