नई दिल्ली। चुनाव आयोग रविवार शाम को लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा लोक सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। इस बीच लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए भी होंगे। चुनाव आयुक्त के अनुसार अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव होंगे जबकि जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधान सभा चुनाव नहीं होंगे। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के चुनाव भी लोकसभा के साथ कराये जायेगे। बता दें कि पहले ये खबर आ रही थी लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू में विधान सभा चुनाव कराये जा सकते हैं लेकिन फिलहाल चुनाव आयुक्त ने अभी वहां चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।