Thursday - 1 August 2024 - 12:07 PM

जानें टिशू पेपर के Beauty Tricks

टिशू पेपर एक ऐसी चीज है जो हर कोई अपने पर्सनल हाईजिन के लिए इस्तेमाल करता है। महिलाएं अपना मेकअप रिमूव करने, फैली हुई लिपस्टिक या काजल-आईलाइनर को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करती हैं। हम आज बताएंगे आप इनके अलावा किन दूसरे कामों के लिए टिशू पेपर का प्रयोग कर सकती हैं।

किस तरह के टिशू पेपर का करें इस्तेमाल

सफेद टिशू पेपर का प्रयोग करें। लो क्वालिटी के बजाय प्रीमियम ब्रांड का टिशू पेपर ले क्योंकि इसका इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर करने वाली हैं। कुछ टिशू पेपर न्यूट्रल पीएच लेवल के साथ आते हैं जो त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होते हैं।

ब्लैकहेड्स

चेहरे पर गर्म पानी में भीगा हुआ तौलिया रखें, जिससे पोर्स खुल जाएंगे। एक चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा लें उसमें टी-ट्री ऑयल की पांच बूंदें डालकर मिलायें। एक टिश्यू पेपर को स्ट्रिप की तरह काट लें। नाक के ऊपर बनें हुए मास्क का एक पतला कोट लगाएं। अब इसके ऊपर टिशू पेपर के स्ट्रिप को लगा दें और इसके ऊपर फिर से मास्क का एक दूसरा कोट लगाएं। 15 मिनट तक इसे सूखने दें, फिर बैंड-एड की तरह निकाल लें।

पील ऑफ मास्क

बाउल में 1 अंडे का सफेद हिस्सा लें, उसमें 5 बूंद नींबू का रस और 5 बूंद बादाम का तेल मिलाकर अच्छे से फेंटे। एक ब्रश की मदद से इसका एक कोट चेहरे पर लगाएं और फिर एक टिशू पेपर लेकर चेहरे के ऊपर ढक कर हल्के हाथों से दबा दें। इस मास्क के ऊपर ब्रश की मदद से दो और कोट लगाएं और सूखने दें। जब आपको महसूस हो की मास्क चेहरे पर टाइट होने लगा है तब एक ही झटके में इसे निकाल दें। ये एग टिशू पेपर मास्क चेहरे की गंदगी को साफ करता है और त्वचा में चमक लाता है।

लिपस्टिक को बनाएं मैट और टिकाऊ

रेगुलर लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद अपने होठों पर टिशू पेपर रखकर दबाएं। अब होठों पर ब्रश की मदद से हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। ये होठों की लकीरों तक जायेगा और मैट लुक देगा। लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद टिशू पेपर को होटों के बीच में रखकर दबाएं और फिर पेपर हटा लें। इसके बाद लिपस्टिक का दूसरा कोट अप्लाई करें। लिपस्टिक लंबे समय तक टिका रहेगा और स्मीद बना रहेगा।

आईशैडो

अगर आईशैडो के कण आपके गालों पर गिरकर मेकअप खराब कर देते हैं, तो आप आई मेकअप करते समय अपने गालों के ऊपर टिशू पेपर रख लें। जब मेकअप पूरा हो जाए तब टिशू पेपर को हटा लें। मेकअप बिल्कुल स्मज नहीं होगा।

बालों को जलने से बचाए

अपने कर्लिंग रौड या स्ट्रेटनर को इस्तेमाल करने से पहले टिशू पेपर में लपेट दें। ऐसा करने से बालों को हीट की वजह से होने वाला नुक्सान कम हो जाएगा और बालों को जलने से भी बचाएगा।https://www.jubileepost.in

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com