Wednesday - 17 January 2024 - 2:38 AM

आधी रात को बदल गए 22 जिलों के डीएम और 11 आईपीएस भी इधर उधर

लखनऊ।

लोकसभा चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश में देर रात कई बड़े फेरबदल किए गए हैं। चुनाव से पूर्व यह तबादले बेहद अहम माने जा रहे हैं, जिसमें प्रदेशभर में 64 आईएएस, 11 आईपीएस और 50 से अधिक पीपीएस के तबादले किए गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें सरकार ने बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए रात लगभग दो बजे 22 जिलों के डीएम समेत कुल 66 आईएएस अफसरों को बदल दिया। जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें सर्वाधिक छह अवध के जिलों के हैं। इनमें अयोध्या से डॉ. अनिल कुमार को हटाकर अनुज कुमार झा को डीएम बनाया गया है। वे बुलंदशहर के डीएम थे।

 

वहीं, राजनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रायबरेली में नेहा शर्मा को डीएम बनाया गया है। वे फिरोजाबाद की डीएम थीं। रायबरेली में अभी तक संजय कुमार खत्री डीएम थे। वहीं, अमेठी में राममनोहर मिश्रा को डीएम बनाया गया है। वे शकुंतला गौतम की जगह लेंगे।

 

इन जिलों के डीएम बदले

अयोध्या, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, रायबरेली, बहराइच, रामपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, बिजनौर, सोनभद्र, मऊ, बागपत, अमरोहा, कासगंज, संतकबीरनगर, गोंडा, औरेया, अमेठी, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर।

11 आईपीएस अफसरों की फेरबदल की सूची

आईपीएस के जो तबादले किए गए हैं यह सभी 2015 बैच के हैं। लखनऊ के एसपी यातायात, एसपी क्राइम और एसपी उत्तरी के भी तबादले कर दिए गए हैं।

ये है पीपीएस तबादलों की सूची…

बदले गए 66 आईएएस 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com