Saturday - 28 September 2024 - 5:01 PM

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: PM मोदी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि

जुबिली न्यूज डेस्क

आज ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर का बर्थ एनिवर्सरी है. लता जी हिंदी सिनेमा की दिग्गज और महान सिंगर थीं. उन्होंने अपने करियर में वो सब कुछ हासिल किया था जो हासिल करने का सपना हर एक सिंगर का होता है. हिंदुस्तान की धरती पर लता मंगेशकर जैसा कोई दूसरा सिंगर नहीं हुआ. लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था. वे अगर जीवित होती तो अपना 95वां जन्मदिन मनातीं. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं पीएम मोदी ने भी लता जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पीएम -लता जी और मेरा खास रिश्ता था

लता मंगेशकर और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक खास जुड़ाव था. दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते थे. लता जी और पीएम मोदी की कई बार मुलाकातें हुई थी. लता जी के निधन पर भी प्रधानमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया था. वहीं अब उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर पीएम ने लता जी को याद किया है.

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से लता मंगेशकर संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें पीएम लता दीदी को झुककर प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘लता दीदी को उनकी जयंती पर याद करते हुए. अपने भावपूर्ण गीतों के कारण वे हमेशा लोगों के दिलों और दिमाग में जिंदा रहेंगी. लता दीदी और मेरा एक खास रिश्ता था. मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है.’

92 साल की उम्र में हो गया था निधन

लता जी के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर शास्त्रीय संगीतकार थे. पिता से ही उन्हें संगीत के क्षेत्र में आने की प्रेरणा मिली थी. छोटी उम्र में ही उन्होंने गाना शुरु कर दिया था और बॉलीवुड में भी उन्हें जल्दी ब्रेक मिल गया था. उन्होंने अपने 7 दशक के करियर में कई भाषाओं में हजारों गाने गए थे. ‘नाइट एंगल ऑफ इंडिया’ और स्वर कोकिला जैसे नामों से पहचान रखने वाली लता जी का 92 साल की उम्र में 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com