Friday - 12 January 2024 - 10:19 PM

Land for Job Scam : लालू परिवार को बड़ी राहत,मिली जमानत

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी और उनकी बेटी तथा राजद सांसद मीसा भारती जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।

स्थानीय मीडिया की माने तो लालू यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे है जबकि साथ में राबड़ी-मीसा भी कोर्ट पहुंची है। बता दें कि हाल में कोर्ट ने 16 आरोपियों को पेश होने के लिए कहा था।

इस बीच दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा भारती समेत मामले में सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचल के पर बेल दी।

बताया जा रहा है कि राऊज एवेन्यू कोर्ट की कोर्ट नम्बर 501 में जज गीतांजलि गोयल के सामने लालू यादव को पेश होना होगा। उधर कोर्ट की इंटरनल सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री होते हुए नौकरी के बदले में लोगों से जमीन ली थी।

इसी मामले में उनपर शिंकजा ईडी ने कसा है। पिछले साल मई में सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था। लालू यादव का हाल में किडऩी का आपरेशन हुआ है। ऐसे में उनकी सेहत को लेकर उनके समर्थक काफी परेशान है क्योंकि डॉक्टरों ने उनको सावधानी बरतने के लिए कहा है।

बता दें कि सीबीआई की एक टीम पहले लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है। इतना ही नहीं बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर रेड पडऩे की खबर है। वहीं पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर भी छापे पड़े है।

मामला काफी पुराना है। दरअसल 14 साल पुराने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव का नाम है। जब यूपीए सरकार में लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। स्थानीय मीडिया की माने तो बिहार और यूपी में 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर है कि ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के यहां पड़ी थी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com