Wednesday - 17 January 2024 - 8:26 AM

लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी: शशांक और सौरभ के अर्धशतक से सेमीफाइनल में इलाहाबाद

खेल संवाददाता

लखनऊ। शशांक और सौरभ के शानदार अर्धशतक की सहायता से इलाहाबाद की टीम ने राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में कानपुर की टीम को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त और मंडल क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध गोरखपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद की जीत में रणजी खिलाड़ी यश दयाल की कसी गेंदबाजी का भी योगदान रहा।

मैच में इलाहाबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। कानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 208 रन बनाए।

ये भी पढ़े:इस आईपीएस ने किया कोरोना वैक्‍सीन लगवाने से इनकार 

ये भी पढ़े: छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों से क्या संवाद करेंगे PM मोदी

टीम की ओर से इरफान ने 77 गेंदों पर 4 चौके से 67 और सागर शर्मा ने 71 गेंदों पर 4 चौके व दो छक्के से 56 रन बनाए। शहीम और शुभम चौधरी ने भी 28- 28 रनों का योगदान दिया। इलाहाबाद से यश दयाल ने 3, अटल बिहारी ने 2, सौरभ और अंशुमान ने 1-1 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़े:CM योगी ने दिए उन्नाव प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश

ये भी पढ़े:SBI में है अकाउंट तो जल्दी कर लें ये काम नहीं तो लटक जाएगा पैसा

ज़वाब में इलाहाबाद की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। टीम की जीत में शशांक ने 75 गेंदों पर 7 चौके से 61 और सौरभ त्रिपाठी ने 65 गेंदों पर 3 चौके से नाबाद 57 रन की शानदार पारी खेली। अनुज ने 35 और अटल ने नाबाद 13 रन बनाए। कानपुर से राहुल ने 2 विकेट, मित्र कान्त, आतिफ, भवानी और सागर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए।

मैच के बाद योगेश्वर सिंह की स्मृति में मैन आफ द मैच के पुरस्कार के तौर पर मुख्य अतिथि लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डा. राजेश यादव ने इलाहाबाद के सौरभ त्रिपाठी को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान करके किया।  आज के मैच के अम्पायर अश्विनी मधानी और एपी सिंह थे जबकि स्कोरर एसपी सिंह थे।

इससे पूर्व मैच का उदघाटन पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इनका स्वागत आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा ने बैज लगाकर किया जबकि बीसीसीआई अम्पायर एपी सिंह ने मोमेंटो प्रदान किया।

इस अवसर पर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डा. त्रिलोक रंजन, एकेडमी के उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता, डा. मनव्वर, यशवीर सिन्हा, प्रेम शाही, हसन नदीम, अजीत श्रीवास्तव, बावला, राकेश शुक्ला, विजय मिश्रा, अरविन्द मिश्रा,  मुन्ना, विनय चन्द्र कौशिक, गुलाम साबिर, तारिक सिद्दीकी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कल 19 फरवरी को पूल बी के अंतर्गत वाराणसी बनाम मेरठ के बीच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर प्रातः नौ बजे से मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़े:पहले से ज्यादा निडर और रचनात्मक हुईं प्रियंका चोपड़ा

ये भी पढ़े: सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिश, कोहली के साथ खेलेंगे मैक्सवेल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com