Sunday - 7 January 2024 - 7:35 AM

बुंदेलखंड में हरित क्रांति के नारे को बुलंद करने वाले थे ‘कुंवर बहादुर’

जुबली न्यूज़ डेस्क

मौदहा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे कुंवर बहादुर मिश्रा का कानपुर में निधन हो गया। कुंवर बहादुर मिश्र काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को उन्होंने कानपुर के एक नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली। यह खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि कुंवर बहादुर मिश्र ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने बुंदेलखंड में हरित क्रांति के नारे को बुलंद किया और क्षेत्र के किसानों के लिए नहर लाने व मौदहा में डैम बनवाने का काम किया।

हमीरपुर के क़स्बा मुस्करा से कुछ ही दूर पर स्थित है ग्राम इमलिया यहीं कुँवर बहादुर मिश्रा का जन्म हुआ। विरासत में मिले राजनीतिक गट्स से कुँवर बहादुर मिश्रा ने क्षेत्र के विकास की नई परिभाषा लिख डाली।

कैरियर की शुरूआत बतौर टीचर मौदहा के नेशनल इंटर कॉलेज से शुरू हुई लेकिन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद जी को युवा कुँवर बहादुर मिश्रा की राजनैतिक गतिविधियां पसंद न आई एक बात और जब कुंडली में राजयोग लिखा होता है तो कुछ भी हो वो होकर ही रहता है।

यह भी पढ़ें : जिसने दिया ये दर्द अब वही देगा दवा

फलस्वरूप हुआ ये की कुँवर बहादुर मिश्रा ने नेशनल इंटर कॉलेज को अलविदा कहा और पहुँच गये मौदहा क़स्बा के ही रहमानिया इंटर कॉलेज वहाँ से इनकी राजनीतिक गतिविधियों को एक नया आयाम मिला ही साथ ही साथ उस इंटर कॉलेज में अनुशासन की तारीफ़ पूरे ज़िले में होने लगी।

उस समय कांग्रेस का ही दौर था इन्होंने कर्तव्यनिष्ठा के साथ कांग्रेस की सेवा शुरू करनी दी उस समय कांग्रेस लॉबी के अच्छे नेताओं में गिने जाने वाले बुंदेलखंड रत्न स्वामी ब्रम्हानंद, स्वामी प्रसाद सिंह, प्रताप नारायण दुबे आदि के लोगों के साथ इन्होंने कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम किया इनकी लगन और काम को देखते हुये इन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होते हुये इनका लखनऊ आना जाना शुरू हुआ जहाँ से पंडित कमलापति त्रिपाठी के साथ इनके संबंध मजबूत हुये और त्रिपाठी जी ने इनकी कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिभा को पहचान लिया उनके कहने पर ही इन्हें विधायकी का टिकट दिया और ये उस पर आगे खरे भी उतरे।

कुँवर बहादुर मिश्रा विधायक तो बने ही साथ ही साथ इंदिरा गाँधी के साथ हरित क्रांति के नारे को इन्होंने ही हमीरपुर में सफल बनाया क्षेत्र में नहर, खाद, बिजली, बीज किसानों को उपलब्ध कराने में इन्होंने भरपूर मेहनत की।

इनके कामों को देखकर इन्हें दुबारा कांग्रेस ने टिकट दिया। पूर्व मुख्यमंत्री हेमनंदन बहुगुणा से इन्होंने अच्छे संबंध स्थापित करके हमीरपुर जनपद के अलावा अन्य जिलों में भी विकास की नई परिभाषा लिख दी मौदहा बाँध, महिला डिग्री कॉलेज, आईटीआई मौदहा, राठ के पास स्थित विभूनी में बना पुल, वर्मा नदी में बाँधुर खुर्द में स्थित पुल कुँवर बहादुर मिश्रा की कहानियां हमेशा कहेंगे।

यह भी पढ़ें : चंचल की डायरी : अलविदा भाई अजय सिंह

यह भी पढ़ें : यूपी : दलित युवक को पूजा करने से रोका, विवाद बढ़ा तो गोली मार दी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com