Wednesday - 10 January 2024 - 3:44 AM

भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई, आज छोड़ेंगे विधायक पद

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। बिश्नोई गुरुवार सुबह भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। ये एलान उन्होंने खुद ही की वो भारतीय जनता पार्टी का है। खास बात है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद से ही उन्हें लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं।

4 अगस्त को भाजपा में होंगे शामिल

कुलदीप ने मंगलवार को ट्वीट किया कि 4 अगस्त को वो भाजपा में चले जाएंगे। उन्होंने दूसरा ट्वीट करके कहा कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है। वह मंगलवार को विधायक के तौर पर चंडीगढ़ में इस्तीफा देंगे, ताकि उनका बेटा भव्य बिश्नोई भाजपा के टिकट पर आदमपुर उपचुनाव में उतर सके।

ये भी पढ़ें-नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचते ही बौखलाया चीन, बताया-‘बेहद खतरनाक’ अमेरिकी कार्रवाई

27 साल का वनवास काटा

मंगलवार शाम को बिश्नोई ने आदमपुर स्थिति आवास पर समर्थकों के साथ बैठक की थी। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को लेकर समर्थकों से सुझाव भी मांगे थे, जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि आदमपुर विधानसभा सीट ने 27 साल का वनवास काटा है और अब इसके वनवास खत्म होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर इलाके में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और आदमपुर एक बार फिर विकास का उदाहरण बनेगा। राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई ने कांग्रेस के खिलाफ जाकर क्रॉस वोट किया था। इसके बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था। भाजपा में शामिल हाने का संकेत पहले ही दे चुके थे।

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से इज़ाफा, बीते 24 घंटे में मिले इतने केस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com