Saturday - 3 August 2024 - 1:10 PM

जानिए कौन होंगे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति? रेस में ये नेता सबसे आगे

जुबिली न्यूज डेस्क

श्रीलंका  काफी समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में राष्ट्रपति के इस्तीफा के बाद से अगले राष्ट्रपति कौन होंगे, इस बात की चर्चा शुरु हो गई है। राष्ट्रपति की रेस में तीन नाम सबसे आगे है। बता दे शीर्ष पद की रेस में छठी बार प्रधानमंत्री बने नेता, विपक्ष के मुख्य नेता और सत्ताधारी पार्टी के नेता जो पत्रकारिता से राजनीति में आए हैं का नाम सबसे आगे है।वहीं देश में जारी आंदोलन के बीच मौजूदा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाग जाने के बाद नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है। वहीं देश में आपातकाल लागू कर दिया गया है।

जानिए किसके पास कितना समर्थन

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के संसदीय अध्यक्ष राजपक्षे का आधिकारिक इस्तीफा मिलने के बाद विधायी निकाय बुलाएंगे और इसके 225 सदस्य अगले सप्ताह नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे। जीतने वाले उम्मीदवार को संसद के भीतर एक साधारण बहुमत हासिल करना होगा। साथ ही उन सैकड़ों हजारों श्रीलंकाई लोगों का विश्वास भी हासिल करना होगा, जिन्होंने विरोध आंदोलन में भाग लिया है।

पार्टी के पास संसद में केवल एक सीट

राजनीतिक सूत्रों ने कहा कि रानिल विक्रमसिंघे, जिन्होंने मई में छठी बार प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला और उन्हें कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है, शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारों में शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि हालांकि विक्रमसिंघे की पार्टी के पास संसद में केवल एक सीट है, लेकिन श्रीलंका के सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना के कुछ वर्ग, जिनमें राष्ट्रपति के भाई बासिल राजपक्षे भी शामिल हैं, उनका समर्थन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-जानिए कब शुरु हुई भगोड़े ललित मोदी की प्रेम कहानी…

ये भी पढ़ें-अखिलेश को बड़ा झटका ! राजभर का एलान-राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को देंगे वोट

नेता साजिथ प्रेमदासा

विपक्षी दल समागी जन बालवेगया पार्टी के नेता साजिथ प्रेमदासा (55) राष्ट्रपति पद के लिए एक और दावेदार हैं। लेकिन संसद में केवल 50 सांसदों के साथ, उन्हें जीत हासिल करने के लिए बाईपार्टी समर्थन बनाने की जरूरत होगी।

एक वर्ग के बीच समर्थन प्राप्त किया

राष्ट्रपति पद के दावेदारों में तीसरा नाम एसएलपीपी के एक वरिष्ठ विधायक दुलास अल्हाप्परुमा हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगियों के एक वर्ग के बीच समर्थन प्राप्त किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com