Thursday - 11 January 2024 - 8:47 PM

जानिए GST बैठक के बाद क्या हुआ सस्ता और महंगा, पूरी लिस्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: 11 जुलाई यानी मंगलवार को देर शाम जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक खत्म होने के बाद कई बड़े फैसले लिए गए। जीएसटी बैठक के फैसलों के बाद कुछ चीजें सस्ती हो गई तो कुछ चीजें महंगी। कुछ पर जीएसटी दरों को बढ़ाया गया तो कुछ पर राहत मिली।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अनुवाई में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी घटाने या उन्हें जीएसटी से छूट देने का फैसला किया गया तो वहीं कुछ सर्विसेज और वस्तुओं पर जीएसटी लगाने या उसे बढ़ाने का फैसला किया गया। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद आने वाले दिनों में इन वस्तुओं और सेवाओं के दाम में बदलाव हो जाएगा। हम आपको उन सामानों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं, जो आने वाले दिनों में सस्ती और महंगी होने वाली है।

जानें क्या हुआ महंगा

लंबे अरसे से जीएसटी काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग को लेकर चर्चा हो रही थी। इस बार काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28% लगाने का फैसला लिया है। यानी ऑनलाइन गेमिंग , कैसीनो, हॉर्स रेसिंग महंगी हो जाएंगी।

मल्टी यूटिलिटी और क्रॉसओवर यूटिलिटी कैटेगरी की गाड़ियों पर 22 फीसदी का सेस लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद कई गाड़ियां महंगी हो जाएगी। जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद एमयूवी पर 28% जीएसटी के अलावा 22% कंपन्सेशन सेस लगाने से गाड़ियां महंगी हो जाएगी। हालांकि इसके लिए एसयूवी के पैरामीटर तय किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-अमेठी में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, मौत, जानें मामला

GST काउंसिल के फैसले के बाद सिनेमाहॉल में खाने-पीने का सामान सस्ता हो जाएगा।

कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर IGST नहीं लगाने का फैसला लिया है।

सैटेलाइट सर्विस लॉन्च सस्ता होगा, जीएसटी काउंसिल ने निजी ऑपरेटरों द्वारा जीएसटी उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं में छूट दी है।

कच्चे और बिना तले हुए स्नैक पेलेट्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया।

मछली में इस्तेमाल होने वाले पेस्ट पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया है।

आर्टिफिशियस ज़री धागे पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया गया

एलडी स्लैग पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com