स्पोर्ट्स डेस्क
नीतीश राणा (63), रोबिन उथप्पा (नाबाद 67) और आंद्रे रसेल (48) की पारी के बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को ईडन गार्डन मैदान में बुधवार को आईपीएल-12 के मैच में 28 रन से पराजित कर प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की है। किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले केकेआर को बल्लेबाजी करने को कहा। कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 218 रन मजबूत स्कोर बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब पर दबाव बना डाला। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाजों ने की छक्कों की बारिश
कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ओपनर बल्लेबाज सुनील नारायण ने मात्र नौ गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 बना डाले। इसके बाद नीतीश राणा
और रोबिन उथप्पा का जलवा देखने को मिला। दोनों ने मिलकर ईडन गार्डन मैदान
छक्कों की बरसात कर डाली। राणा ने सात छक्के लगाये जबकि उथप्पा ने दो छक्के जड़े। राणा और उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी। इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे रसेल ने मोहम्मद शमी की गेंदों की जमकर धुनायी करते हुए 19वें ओवर में तीन छक्के लगाकर उनके होश उड़ा दिये। शमी के 19वें ओवर में रसेल ने तीन छक्के और एक चौका जड़कर कुल 25 बनाकर पंजाब को मैच से लगभग बाहर कर दिया।
गेल रहे फ्लॉप, पंजाब ने किया संघर्ष लेकिन नहीं जीत सके मैच
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को शुरू में ही तगड़ा झटका तब लगा जब केएल राहुल एक रन के स्कोर पर चलते बने इसके बाद खतरनाक लग रहे गेल भी 20 रन का योगदान दे सके । मंयक ने 58 रन बनाकर राहत देने की कोशिश की लेकिन मैच जीता नहीं सके। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ हद तक रन बनाये। मिलर ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाये। किंग्स इलेवन पंजाब की 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी।