जुबिली स्पेशल डेस्क
शेन वॉटसन (83) और फाफ डु प्लेसिस (87) की शानदार पारी के बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-13 के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को दस विकेट से हराकर प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की है।
इसके साथ ही मौजूदा सीजन में मिल रही तीन हार का सिलसिला चेन्नई की टीम ने यहां पर तोड़ दिया है। किंग्स इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 17.4 ओवर में इस लक्ष्य ओवर में हासिल कर लिया। चेन्नई की टीम ने पांच मुकाबले में दूसरी जीत दर्ज की है जबकि पंजाब की टीम की पांच मैचों में चौथी हार हुई है।
शेन वॉटसन ने 53 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की जोरदार पारी खेली है। इस पारी के दौरान वॉटसन ने 11 चौके के साथ-साथ तीन जोरदार छक्के भी जड़े हैं। इसके आलावा डु प्लेसिस ने 53 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की तूफानी पारी खेली है। इस पारी के दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 11 चौकों व एक छक्का जड़ा है।
इससे पूर्व केएल राहुल के शानदार 63 रन की पारी के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल-13 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 8.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर माही की टीम पर अच्छा खासा दबाव में डाल दिया।
पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब को पीयूष चावला ने पहला झटका दिया। मयंक अग्रवाल 19 गेंदों में 26 रन बनाकर पावेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने मंदीप सिंह के साथ तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। हालांकि मंदीप 16 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। मंदीप को जडेजा ने आउट किया।
इसके बाद निकोलस पूरन ने तूफानी खेल दिखाते हुए 17 गेंद पर तीन छक्के व एक चौके की मदद से 33 रन जड़कर चेन्नई को परेशानी में डाल दिया। दूसरी ओर केएल राहुल ने 52 गेंदों पर सात चौके व एक छक्के की मदद से 63 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाये।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह, सरफराज खान, हरप्रीत बरार,क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), अंबति रायडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव
रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर