Sunday - 7 January 2024 - 9:15 AM

शाहीन बाग को लेकर केजरीवाल का बीजेपी पर पलटवार, कहा-चुनाव बाद खुल…

न्यूज डेस्क

शाहीन बाग को लेकर दिल्ली में संग्राम छिड़ा हुआ है। शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के चलते लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गए हैं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा तो वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी शाहीन बाग पर गंदी राजनीति कर रही हैं। वह चाहती ही नहीं कि रास्ता खुले। चुनाव के बाद रास्ता खुल जायेगा।

केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और दूसरे मंत्रियों को शाहीन बाग जाकर लोगों से बातचीत कर रास्ता खुलवाना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी शाहीन बाग में रास्ता खुलवाना ही नहीं चाहती और यह सड़क 8 फरवरी (मतदान के दिन) के बाद खुल जाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मुझे दुख है कि बीजेपी इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है। शाहीन बाग में जाम से लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है। मैं कई बार कह चुका हूं कि प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार है लेकिन इससे किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें : ‘भारत में रहता तो नहीं मिलता नोबेल’

यह भी पढ़ें : तो क्या बीजेपी ‘गिव एंड टेक’ की राजनीति कर रही है

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। चलो अनुमति दे दी। एक घण्टे में रास्ता खुलवाओ।’

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह विरोध सीएए का नहीं है, ये नरेंद्र मोदी का विरोध है। हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन कनून किसी कि नागरिकता नहीं छीनता। इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और हमेशा रहेगा। लोगों के शांतिपूर्ण बहुमत को दबाने के लिए कुछ लोग शाहीन बाग में यह सब कर रहे हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस और आप पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और केजरीवाल, दोनों चुप हैं, लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं।

इसके साथ ही रवि शंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि मैने सुना है भारतीय राजनीति में इन दिनों जिन्ना का आगमन फिर से हुआ है। मणिशंकर अय्यर अपनी सारी राय पाकिस्तान में रखते हैं। उनके दोस्त देश को विभाजित करते हैं और जिन्ना के बारे में बातें करते हैं।

इसके बाद भाजपा नेता प्रसाद ने आप नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हैं। ये कैसा हिंदुस्तान हम बनाना चाहते हैं? ये कैसी दिल्ली हम बनाना चाहते हैं? दिल्ली में कुछ लोग होंगे जो टुकड़े-टुकड़े के नाम पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। क्या दिल्ली में ऐसे लोगों को जगह मिलनी चाहिए जो असम को भारत से काटने की बात करेंगे?

यह भी पढ़ें :‘राजनीतिक मसलों को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल न करें’

यह भी पढ़ें : अदनान सामी को पद्मश्री मिलने पर एनसीपी ने क्या कहा

houtube.com/watch?v=Lgl0-tUDDwk&feature=emb_titlettps://www.y

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com