Wednesday - 31 May 2023 - 9:31 PM

WORLD CUP से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत

स्पोर्ट्स डेस्क

विश्व कप में अब बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय दल में केदार यादव का भी नाम था लेकिन आईपीएल के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने बीच में ही आईपीएल से किनारा कर लिया था और अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे थे।

विश्व कप में खेलने को लेकर पहले सस्पेंस था लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार केदार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और इंग्लैंड जाने के लिए तैयार है।

भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड रवाना हो रही है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार केदार जाधव को फिट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने आईपीएल में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन विश्व कप में उनसे अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया जा रहा है। केदार ने अब 59 वनडे मैचों में 43.48 की औसत से 1174 रन बनाए हैं और 34.70 की औसत से 34 विकेट चटकाये हैं। अब देखना होगा कि विश्व कप में उनका बल्ला कैसा प्रदर्शन करता है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com