Wednesday - 10 January 2024 - 2:48 PM

कर्नाटक हिजाब विवाद : छात्रों ने तिरंगे की जगह भगवा झंडा लहराया,देखें VIDEO

जुबिली स्पेशल डेस्क

कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आलम तो ये है कि हिजाब विवाद पर कर्नाटक में स्थिति और ख़राब होती नज़र आ रही है।

मामला तब और ख़राब हो गया जब वहां कथित रूप से एक शैक्षिक संस्था में तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगाया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज भी सामने आ रहे है। इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है।

र्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, “कर्नाटक के कुछ शैक्षणिक संस्थानों में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि एक मामले में राष्ट्रीय ध्वज को भगवा ध्वज से बदल दिया गया। मुझे लगता है कि प्रभावित संस्थानों को कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए एक सप्ताह तक बंद कर दिया जाना चाहिए। पढ़ाई ऑनलाइन जारी रह सकती है।”

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने पोल पर चढक़र भगवा झंडा लगाता नजर आता है। इस दौरान वहां पर कुछ छात्र भी मौजूद है। पोल पर भगवा झंडा लगने के बाद छात्र खुशी से चिल्लाते दिख रहे हैं।

इससे पूर्व सुबह और हालात खराब हो गए थे और जब शिमोगा में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। इसके बाद धारा 144 लगा दी गई थी। सरकार ने सरकार ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि जब भी उनको लगे कि उनके यहां भी माहौल खराब हो रहा है तो वे 2-3 दिन की छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं।

इसी से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें कुछ कुछ लोग हिजाब पहने ल?की के सामने नारेबाजी कर रहे हैं और जय श्री राम के नारे लगे रहे हैं. वहीं लड़की ‘अल्लाहू अकबर’ कह रही है.

ये है पूरा मामला

उडुपी जिले के तालुका कुंडापुर में सरकारी पीयू कॉलेज में मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के हिजाब पहनने के विरोध में कॉलेज में कुछ लड़कों को भगवा शॉल पहने देखा गया। छात्रों के दो गुटों के बीच हिजाब और भगवा शॉल पहनने का मामला कर्नाटक उच्च न्यायालय में भी पहुंच गया है।

भगवा विरोध के चलते बुधवार को लगभग दो दर्जन स्टूडेंट्स के कॉलेज में घुसने की कोशिश करने पर प्रिंसिपल ने उन्हें रोकने के लिए कॉलेज का गेट बंद करा दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com