Wednesday - 10 January 2024 - 8:03 AM

धर्मांतरण विरोधी विधेयक पास करने वाला देश का आठवां राज्य बना कर्नाटक

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. भारी हंगामे के बीच कर्नाटक विधानसभा में बृहस्पतिवार को धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित कर दिया गया. धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित करने वाला कर्नाटक देश का नवां राज्य बन गया है.

कर्नाटक में बसवराज बोम्मई की सरकार ने विधानसभा में कर्नाटक धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक-2021 सदन में पेश किया. विधेयक पर चर्चा के दौरान सरकार ने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया. सरकार ने साबित किया कि इस विधेयक की ओर तो राज्य ने कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार के समय कदम आगे बढ़ाए थे. कांग्रेस के दौर में इस क़ानून की तरफ बढ़ने की शुरुआत हुई थी. सरकार ने कांग्रेस की कोशिशों वाले दस्तावेज़ भी सदन में रखे.

बोम्मई सरकार के दस्तावेज़ विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने शुरू में नकारते हुए सरकार के आरोपों का खंडन किया लेकिन बाद में रिकार्ड देखकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने इस सम्बन्ध कैबिनेट के समक्ष रखने के लिए केवल एक मसौदा विधेयक तैयार कराया था लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ था.

कांग्रेस ने बिल के मौजूदा स्वरूप को अमानवीय, जनविरोधी, संविधान विरोधी और गरीब विरोधी करार दिया. कांग्रेस ने कहा कि इस विधेयक को वापस लिया जाना चाहिए.

कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि यह बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. इस क़ानून को इसलिए पास करना पड़ रहा है क्योंकि धर्म परिवर्तन एक खतरा बन गया है. इसी खतरे को देखते हुए कर्नाटक से पहले आठ राज्यों ने इसे पास किया.

यह भी पढ़ें : ग्रामीणों के जुनून ने बचा लिया एक रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें : विधायकों के लिए तैयार हो रहे हैं 160 लग्जरी फ़्लैट

यह भी पढ़ें : तेज़ रफ़्तार गाड़ी चलाई तो दर्ज होगा मुकदमा

यह भी पढ़ें : खार पुलिस थाने में कंगना से हुई डेढ़ घंटे पूछताछ

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com