Saturday - 13 January 2024 - 7:22 PM

ज्योतिरादित्य सिंधिया आखिर क्यों मोदी और अमित शाह के साथ नजर आ रहे हैं

स्पेशल डेस्क

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वहां पर कमलनाथ सूबे की सीएम भी है लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवाद देखने को मिलता रहता है। विधानसभा चुनाव के समय ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां के सीएम पद के तगड़े दावेदार थे लेकिन अनुभव के चलते कांग्रेस ने कमलनाथ की ताजपोशी कर दी।

इसके बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाराज होने की खबरे सुर्खियों में बनी रहती है। आलम तो यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे की झूठी खबर भी सामने आ चुकी है।

मध्य प्रदेश के भिंड में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पोस्टर चर्चा एकाएक सुर्खियों में आ गया है क्योंकि इस पोस्टर में संधिया की तस्वीर के साथ पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की भी तस्वीर है। इसके बाद से सियासी हलचल एकाएक बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक यह पोस्टर बीजेपी के स्थानीय नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुच्छेद 370 पर समर्थन के चलते लगाया है लेकिन इसके वायरल होने से मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में अच्छी-खासी हलचल बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : तो क्या शिवसेना के लिए बीजेपी मजबूरी बन गई है

यह भी पढ़ें : किसानों की कर्जमाफी पर सिंधिया ने क्या कहा

यह भी पढ़ें :  शीला दीक्षित की मौत का कौन है जिम्मेदार ?

यह पोस्टर तब सामने आया है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के रिश्तों में दरार पडऩे की बात तक सामने आ चुकी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही मध्य प्रदेश के सीएम नहीं बन पाये हो लेकिन अब कांग्रेस पद की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान भी कमलनाथ के हाथ में है। हालांकि कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कोई किसी भी तरह से मतभेद से इनकार किया है लेकिन इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही वहां पर कांग्रेस की राजनीति में खिंचातान का खेल भी शुरू हो गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com