Monday - 29 July 2024 - 12:25 PM

जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव

जुबिली न्यूज डेस्क 

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन अपनी उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो सकते हैं. पत्रकार मार्क हेल्परिन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं. वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने उत्तराधिकारी के रूप में समर्थन नहीं देंगे. वह एक कैंडिडेट की ओपन प्रक्रिया का समर्थन करेंगे, जिसमें कुछ अन्य उम्मीदवारों के लिए रास्ता खुल सकता है. हालांकि, खबरें ये भी हैं कि कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जा सकता है.

पिछले दिनों हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडेन पर भारी दिखते नजर आए थे. जिसके बाद से जो बाइडेन के हेल्थ और खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे थे. अब राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी दौड़ से जो बाइडेन हटने की घोषणा कर सकते हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि करीबी लोगों का मानना ​​है कि बाइडेन ने इस विचार को स्वीकार करना शुरू कर दिया है. अब उन्हें भी लगने लगा है कि वह नवंबर में होने वाले चुनाव जीतने में सक्षम नहीं हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के बड़े नेताओं को ऐसा लग रहा है कि बाइडेन अब पीछे हट जाएंगे. बता दें कि दो दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी यही कहा था कि बाइडेन की जीत की उम्मीद इस बार काफी कम है. वॉशिंगटन पोस्ट ने भी अपनी रिपोर्ट में यही कहा कि गुरुवार रात तक यही अटकलें लगती रहीं कि बाइडेन कभी भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर सकते हैं. वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पार्टी उम्मीदवार बनने की संभावना के बीच उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है.

ट्रंप को गोली चलने का मिलेगा फायदा

पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप पर हमला हुआ था.  अमेरिका में राजनीतिक एक्सपर्ट का मानना है कि इस वजह से अमेरिकी लोगों का वोट सहानुभूति के तौर पर ट्रंप की झोली में गिर सकता है. इसलिए भी बाइडेन के जीतने के चांस काफी कम हो गए हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com