Thursday - 11 January 2024 - 6:58 PM

झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, लिखा-इमोशनल पोस्ट

झूलन ने अपने करियर में पांच वनडे विश्वकप (2005, 2009, 2013, 2017 और 2022) में भाग लिया तथा वह महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। वह महिला क्रिकेट में 250 से अधिक वनडे विकेट लेने वाली एकमात्र तेज गेंदबाज हैं…

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार झूलन गोस्वामी ने आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर किया रिटायरमेंट लेटर से दी है।

इसके साथ ही झूलन गोस्वामी ने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला, जिसमें भारतीय टीम को 16 रन से जीत हासिल की है। इस मैच में झूलन ने 2 विकेट लिए थे। इस तरह से झूलन गोस्वामी को जीत से विदायी दी गई है।

झूलन गोस्वामी ने रिटायरमेंट का एलाने करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट से संन्यास लेने पर वह दुखी हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि उन्हें भारत के लिए खेलने पर गर्व है। उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाये तो चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

झूलन गोस्वामी ने लिखा, “जैसा कि अर्नेस्ट हेमिंग्वे ने कहा, “यात्रा का अंत होना अच्छा है, लेकिन यह वह यात्रा है जो अंत में मायने रखती है।” मेरे लिए यह यात्रा सबसे संतोषजनक रही है। यह आनन्ददायक, रोमांचकारी या कम शब्दों में कहूं तो एडवेंचर की तरह रही। मुझे दो दशकों से अधिक समय तक भारत की जर्सी पहनने और अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश की सेवा करने का सम्मान मिला है। मैच से पहले हर बार जब मैं राष्ट्रगान सुनती हूं तो गर्व की अनुभूति होती है।”

https://twitter.com/JhulanG10/status/1573988501057851394?s=20&t=tXHhHOf9ZgSSMIx6IJkPCQ

उन्होंने छह जनवरी को 2002 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने 19 साल के करियर में 284 मैचों में 355 विकेट हासिल किये। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट चटकाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com