Saturday - 6 January 2024 - 10:18 PM

झारखंड चुनाव LIVE : दोपहर तीन बजे तक 49.2 प्रतिशत मतदान

न्यूज़ डेस्क

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 सीटों पर दोपहर तीन बजे मतदान संपन्न हो गया। बाकी पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। वहीं तीन बजे तक 49.2 फासदी मतदान हुआ।

शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में वोटरों में ज्यादा उत्साह दिख रहा है। गुरुवार को हो रहे तीसरे चरण के चुनाव में पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा जबकि बची हुई 12 सीटों के लिए मतदान केवल तीन बजे तक ही होंगे।

तीसरे चरण के चुनाव में कई बड़े बड़े दिग्गज की किस्मत दांव पड़ लगी है। इसमें पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मंत्री नीरा यादव, पूर्व आईपीएस लक्ष्मण सिंह सहित कई दिग्गज शामिल हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

झारखण्ड में पहले और दूसरे चरण में हुई हिंसक झड़प को देखते हुए कई संवेदनशील इलाके ऐसे है जहां मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों के साथ-साथ जिला पुलिस भी तैनाती की गई है। रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकठ्ठा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं, शेष 12 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी।

इतने प्रत्याशी मैदान में

तीसरे चरण के चुनाव में रांची, हटिया, कांके, खिजड़ी समेत 17 विधानसभा क्षेत्रों के 56 लाख 6 हजार 743 वोटर्स कुल 309 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 309 प्रत्याशियों में 277 पुरुष और 32 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

ये सीटें हैं शामिल

तीसरे चरण के चुनाव में जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनके नाम हैं- कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया और कांके (एससी).

पांच चरणों में होने है चुनाव

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 07 दिसंबर को हो चुकी है। तीसरे चरण की वोटिंग आज  है। चौथे चरण की 16 दिसंबर और पांचवें चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को होगी। वहीं, परिणाम 23 दिसंबर को आएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com