Friday - 9 June 2023 - 2:35 PM

झारखंडः हाजरा अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत

जुबलि न्यूज डेस्क

धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बैंकमोड़ के हाजरा हॉस्पिटल   में भीषण आग लग गई. इस घटना में दो डॉक्टर सहित छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी लोगों की मौत आग में झुलसने और धुएं में दम घुटने से हुई है. अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची है.

इस दौरान चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मरीज समेत 9 लोगों को बचाया गया. शॉर्ट सर्किट से अस्पताल में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में फायर फाइटिंग के भी इंतजाम नदारद थे और सुरक्षा में भी घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना रात करीब 2 बजे के आस-पास हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गयी.

6 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार डॉक्टर विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा का घर और हाजरा हॉस्पिटल दोनों एक ही परिसर में था. पहले घर में आग लगी, जिसके बाद यह धीरे-धीरे अस्पताल तक फैल गयी है. इस दौरान घर में मौजूद डॉक्टर दंपत्ति, उनके स्टाफ समेत 6 लोगों की मौत हो गयी. आननफानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में मरीजों को किसी तरह रेस्क्यू किया गया, जिससे उनकी जान बच सकी.

ये भी पढ़ें-टाइम्स ऑफ़ इंडिया 5 विकेट की जीत से फाइनल में, अब्बास रिज़वी चमके

स्थानीय लोगों के अनुसार आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मियों ने दमकल की आठ गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया, लेकिन जबतक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाती तब तक डॉक्टर दंपति समेत यहां मौजूद पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.

डॉक्टर दंपत्ति के रिश्तेदारों की भी मौत 

जानकारी के अनुसार कॉरिडोर से अस्पताल में प्रवेश करने वाला रास्ता बंद था. उस जगह पर दरवाजा लगा हुआ था. अचानक जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद पता चला कि अस्पताल के दूसरे तल्ले में आग लगी है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के स्टोर में आग लगने के कारण ही आग चारों ओर फैल गई. इसके बाद अस्पताल में स्थित उनके आवास पर उनके आवास पर दूसरे संबंधी के अलावा उनकी मेड और कर्मी भी मौजूद थे, जिनकी इस आग से मौत हुई है. वहीं इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेत्री रागिनी सिंह ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें-UP जूनियर बालक बास्केटबॉल टीम 16 वर्ष बाद नेशनल चैंपियन

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com