Thursday - 7 November 2024 - 12:50 AM

झारखंड चुनाव परिणाम: ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस+ 42 सीटों पर आगे

न्‍यूज डेस्‍क

झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। रुझान काफी तेजी से बदल रहे हैं। सभी 81 सीटों के रुझान आ गए है। कांग्रेस+ को 42 सीटों पर बढ़त मिलता दिख रहा है। वहीं भाजपा 29 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, अन्‍य भी 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं। हेमंत सोरेन दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं।

रुझानों के साथ ही झारखंड में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने आजसू से संपर्क किया है जिनके बगैर उसे बहुमत का आंकड़ा हासिल होते नहीं दिख रहा है। साथ ही बीजेपी की ओर से जेवीएम को भी संपर्क किया गया है। बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर राज्य के सीएम रघुवर दास से मुलाकात करेंगे।

रुझानों से साफ है कि अब कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल रहा है और जेएमएम के हेमंत सोरेन सूबे के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने सत्ता गंवा दी है और उसे 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। जेएमएम गठबंधन को रुझानों में 43, बीजेपी को 27, आजसू को 4, जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त मिल रही है। वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें आ रही हैं।

रुझानों के बाद दिल्ली से रांची तक कांग्रेस-जेएमएम खेमे में जश्न का माहौल है। दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं और हेमंत सोरेन के घर के बाहर भी कार्यकर्ता जुट चुके हैं जो जश्न में नारेबाजी कर रहे हैं। उनके समर्थकों को भरोसा है कि सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

इस बीच चुनाव नतीजों के रुझानों पर झारखंड के सीएम रघुबर दास ने कहा- अभी नतीजे स्पष्ट नहीं है लेकिन जश्न तो कोई भी मना सकता है।उन्‍होंने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं और बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बननी तय है। अभी तीसरा राउंड ही चल रहा है, इसलिए मैं इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। हम जीत रहे हैं और सरकार भी बीजेपी के नेतृत्व में बनाएंगे।  सरयू राय के बागी होने पर नुकसान के सवाल रघुबर दास ने कहा- रिजल्ट तो आ ही रहा है न, खुद ही पता चल जाएगा कि किसने किसको डैमेज किया।

JMM- कांग्रेस को मिलेगा बहुमत: आरपीएन

रुझानों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नारे की हवा निकल चुकी है जो हमें पहले ही इसका बात का अहसास था। आरपीएन ने कहा कि कांग्रेस ने यहां काफी लगन के साथ काम किया और स्थानीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली सीटों पर भी हमें बढ़त हासिल हुई है।
वहीं, रुझानों के बीच जेवीएम के बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता जो आदेश देगी हम वही फैसला लेंगे। उन्होंने अभी किसी पक्ष की ओर जाने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी बैठकर इस पर फैसला लेगी। मरांडी ने कहा कि किसी ने अभी संपर्क नहीं साधा है और बातचीत तो चलती रहती है। हालांकि वह जेएमएम गठबंधन के साथ जाएंगे या फिर बीजेपी के साथ इस बारे में उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है।

मतगणना के मद्देनजर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए गए हैं। आज 1,215 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव हुए थे। एग्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत न मिलने से पूरे देश की उत्सुकता झारखंड विस चुनाव के नतीजों को लेकर है।

सबसे पहले तोरपा और चंदनकियारी का परिणाम आएगा, क्योंकि यहां 13-13 राउंड की ही गिनती होनी है। सबसे अधिक 28 राउंड की गिनती चतरा में होनी है। इस कारण इस सीट का परिणाम सबसे अंत में आएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com